बड़ी खबर : बेगूसराय में 55 एकड़ में 500 करोड़ ₹ की लागत से लगेगा पेप्सी का बॉटलिंग प्लांट,काम शुरू

न्यूज डेस्क : बेगूसराय में पेप्सी का बॉटलिंग प्लांट शुरू होगा। इसके लिए काम शुरू हो गए हैं। इसकी घोषणा बिहार के उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने की है। जिसके बाद जिलेवासियों में प्रसन्नता देखी जा रही है। बेगूसराय में पेप्सी का बॉटलिंग प्लांट (Pepsi Bottling Plant Begusarai) करीब 55 एकर में शुरू किया जाएगा। इस प्लांट में करीब 500 करोड़ का निवेश होगा । उम्मीद किया जा रहा है बेगूसराय में इस प्लांट के शुरू होने के बाद इसके इम्पैक्ट के तौर पर वृहत स्तर पर रोजगारों का भी सृजन होगा।

बेगूसराय में पेप्सी कंपनी 55 में एकड़ 500 करोड़ रूपए का निवेश कर बॉटलिंग प्लांट लगाएगी। इसको लेकर कवायद तेज हो गई है। बिहार सरकार में उद्योग मंत्री भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन द्वारा इसकी घोषणा क किए जाने पर जिले के लोगों ने प्रसन्नता जताई है। इसको लेकर जिला भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने कहा कि यह बेगूसराय के लिए तोहफा है। फैक्ट्री के लगने से जिले के युवाओं को रोजगार का एक नया अवसर मिलेगा। इसके साथ ही व्यवसायियों को भी फायदे होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की नजर में बेगूसराय की अहमियत काफी है जो लगातार देखने को मिल रही है। बता दें कि वरुण वेभरेज पेप्सी के लिए काम कर रही है। बॉटलिंग प्लांट केलिए जमीन चिन्हित कर लिया गया है। शुरुआती कार्य भी प्रारंभ हो चुका है।