अपने अधिकारों को हासिल करने के लिए दुसाध जाति के लोगों को शिक्षित होना जरूरी : मंत्री

बेगूसराय । दुसाध जाति के लोग शिक्षित बिना बने अपने अधिकारों और कर्तव्यों को हासिल कभी नहीं कर सकते। गरीबों के मसीहा बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर ने हमें जो संगठन ,संघर्ष और शिक्षित बनने का जो विकास का मूल मंत्र दिया था । उस पर सकारात्मक पहल करने की जरूरत है ।

ये बातें रविवार को गांधी स्टेडियम के मैदान में आयोजित दुसाध जाति एकता विकास मंच के जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने कही ।मंत्री श्री हजारी ने कहा कि शिक्षा से आपके अंदर जो छिपा हुआ व्यक्तित्व है। उसमें प्रखरता आती है।जीवन अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ता है। दुसाध समाज शिक्षा के मामले में अभी बहुत पिछड़ा हुआ है ।जो गरीबी का कारण है ।इसलिए शिक्षा को जीवन संकल्प बनाएं।

पूर्व मंत्री सह एमएलसी संजय पासवान ने कहा कि दुसाध समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। हम अपने पूर्वज शिखर पुरुषों से प्रेरणा ग्रहण कर ऊर्जा प्राप्त करें ।परिवार को अधिक से अधिक शिक्षित बनावे।

मुजफ्फरपुर के पूर्व एमएलसी मुसाफिर पासवान ने कहा दुसाध जाति के भाई अब तारी और दारू को पीना छोड़ दें तथा शिक्षा पर विशेष अपने परिवार के ऊपर ध्यान दें ।तभी आपका परिवार आगे बढ़ेगा।

हाजीपुर के राजकुमार पासवान ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य और केंद्र सरकार को आड़े हाथो लेते हुए दुसाध जाति को कम से कम 15 प्रतिशत आरक्षण देने की बातें कही ।उन्होंने सम्मेलन में राज्य और केंद्र सरकार को विकास से हमेशा वंचित दुसाध जाति को रखने की बातें कहीं ।मंच पर भाषण देने के दौरान उन्हें मंच संचालक के द्वारा बोलने पर कई बार मना भी किया गया। लेकिन कार्यक्रम के दौरान कुछ देर के लिए हो हल्ला भी सम्मेलन में हुआ ।

सम्मेलन में जुटी हजारों लोग

उसके बाद फिर दोबारा उन्हें मंच पर बुलाकर बोलने का अवसर दिया गया ।तब जाकर लोग सम्मेलन में शांत हुए।इस सम्मेलन को संबोधित बखरी के विधायक उपेंद्र पासवान, पूर्व विधायक राम विनोद पासवान, पटना मसौढ़ी की विधायिका रेखा पासवान, मोकामा की अनामिका पासवान, बेगूसराय के डिप्टी मेयर राजीव रंजन ,पूर्व डिप्टी मेयर निशा पासवान ,घनश्याम पासवान ,दासो पासवान ,ब्रह्मदेव पासवान, प्रमोद पासवान ,ललन पासवान, आदि ने भी संबोधित किया।

सभा में उर्मिला ठाकुर ,विपिन पासवान ,बहोर पासवान चंद्रशेखर पासवान समेत मंच पर दर्जनों लोग उपस्थित थे । मंत्री महेश्वर हजारी को पाग और तलवार भेंट देकर महासचिव घनश्याम पासवान ने स्वागत किया। इस दौरान अन्य अतिथि को भी बुके और चादर से सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रशेखर पासवान ने की । वहीं स्वागत भाषण अर्जुन पासवान के द्वारा किया गया तथा संपूर्ण मंच का संचालन अनिल पासवान ने की।