बेगूसराय में कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में हिचकिचाहट : शनिवार को सिर्फ 62 प्रतिशत लोग ही लिये टीका

बेगूसराय : बेगूसराय में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया लगातार जारी है। शनिवार की उपलब्धि 62 प्रतिशत रही, 848 लोगों को टीका दिए जाने का लक्ष्य था, जिसमें से 523 लोगों ने ही टीका लिया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. हरेराम कुमार ने बताया कि बेगूसराय ग्रामीण में 270 के बदले 317, बेगूसराय शहरी में 180 के बदले 68

वही बखरी पीएचसी में 50 के बदले 20, बलिया पीएचसी में 50 के बदले 26, वीरपुर पीएचसी में 50 के बदले 20, छौड़ाही पीएचसी में 50 के बदले 14, डंडारी पीएचसी में 50 के बदले 20, गढ़पुरा पीएचसी में 12 के बदले 11, खोदावंदपुर पीएचसी में 50 के बदले छह, मटिहानी पीएचसी में 50 के बदले 21 लोगों ने टीका लिया है। जबकि मंसूरचक की पीएचसी में 36 लोगोंं को टीका लेना था, लेकिन एक भी लोगोंं ने टीका नहीं लिया।

उन्होंने बताया कि शनिवार तक 19060 लोगों को टीका लेना था, जिसमें सेेे 12622 लोगों ने टीका लिया है। टीका लेने वाले सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं। पंजीकरण के बावजूद लोग खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं, सभी लोग निर्धारित तिथि को अपने निर्धारित टीकाकरण केंद्र पर टीका अवश्य लें। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, पंजीकृत सभी कर्मी अपने निर्धारित टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका जरूर लें। किसी प्रकार का संदेह होनेे पर कोविड टॉल फ्री नंबर पर जानकारी लेने के साथ सदर अस्पताल आकर संपर्क कर सकते हैं।