बेगूसराय में बारिश से लोगों को हो रही फजीहत, बिजली व्यवस्था भी चरमराई

न्यूज डेस्क : बेगूसराय जिले में हो रही लगातार बारिश के बीच अलग अलग क्षेत्रों में जलजमाव से लोगों को फजीहत झेलना पर रहा है। बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र सहित अन्य नगर निकायों में ड्रेनेज की समस्यायें हैं। जिससे जगह जगह जलभराव की समस्या सामने आ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव व बिजली बाधित होने की समस्याए सामने आ रही है। कई अलग अलग फीडर में बिजली व्यवस्था बहुत ही चरमराई हुई है। लोगों को लगातार बिजली गुल होने से हो परेशानियों से दो चार होना पर रहा है।

मंसूरचक में पिछले 36 घंटों से बिजली गायब है। प्रखंड क्षेत्र स्थित मंसूरचक फीडर अंतर्गत आने वाले समसा, कस्टोली, आगापुर, नवटोल, मकदमपुर, मंसूरचक, बहरामपुर,नैयपुर, सलेमपुर, गणपतौल, सहित अन्य गांव में पीछले 36 घंटों से बिजली गायब है। विदित हो कि सोमवार को सुबह के बाद जो बिजली गुल हुई है वह है उक्त शाम दो वार लुका छिपी कर गायब ही रही है। बीती रात उमस भरी गर्मी तथा ऊपर से मच्छर दानी के भीतर लोग नींद के अभाव में करवट बदल कर रात बिताई है, वहीं चलंत दूरभाष की ऊर्जा भी समाप्त हो जाने से दूरभाष मृत पड़ी हुई है।