महंगा पड़ा शिक्षकों को वेतन भुगतान करना , बेगूसराय DPO सहित 8 जिलों के DPO से शिक्षा विभाग ने किया जबाब तलब

डेस्क : बेगूसराय DPO सहित 8 DPO से पटना शिक्षा विभाग ने स्पस्टीकरण मांगा है। बिहार में बाढ़ और कोरोना के दहशतगर्दी के माहौल में लोग जीने को विवश हैं। इस बीच लगभग सभी चीजें बेपटरी हो गयी । कोरोना काल के मध्य तक जारी शिक्षकों का हड़ताल तो खत्म हो गया लेकिन शिक्षा विभाग में मचा हुआ घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोज रोज नए नए सगुफे छोरे जा रहे हैं। आज जब स्थिति यह है कि सरकारी तंत्र हर मोर्चे पर लड़खड़ाता हुआ दिख रहा है।

शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने क्यों मांगा स्पस्टीकरण बताते चलें कि शिक्षा विभाग के अपर सचिव व CFMS एडमिन गिरिवर दयाल सिंह ने प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के नियमित शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक के बावजूद बेगूसराय, शेखपुरा, दरभंगा , समस्तीपुर , सहरसा , मुंगेर , खगड़िया व औरंगाबाद के DPO को शो कोज कर जबाब माँगा गया है कि किन परिस्थियों में विभागीय रोक के वावजूद वेतन भुगतान कर दिया गया।

वेतन भुगतान पर कब लगी थी रोक ? प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने एक विभागीय पत्र जारी कर 2020-21 में वेतन भुगतान पर रोक लगाया गया था । उक्त आलोक में CFMS के मॉनीटिरिंग में पता चला कि 16 जुन को शिक्षकों को बकाया वेतन का भुगतान कर दिया गया। जिसके बाद उक्त आठों जिला के डीपीओ को शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने कारण पूछा है।