नवनियुक्त प्रशिक्षु महिला सिपाहियों का आयोजित किया गया पासिंग आउट परेड

170 पटना जिला के नवनियुक्त महिला प्रशिक्षुओं ने शपथ लेकर बिहार पुलिस की बनी अंग , दीक्षांत परेड समारोह में डीजी एस० के० सिंघल ने ली सलामी।

बेगूसराय। पिछले 8 माह यानी 240 दिन के कड़े प्रशिक्षण लेने के बाद 170 पटना जिला की नवनियुक्त महिला प्रशिक्षकों ने बिहार पुलिस में विधिवत रूप से शुक्रवार से शामिल हो गई । इस ऐतिहासिक पल में पासिंग आउट परेड को देखने महिला प्रशिक्षु सिपाही के परिवारजनो ने भी शामिल हुए । बिहार सैन्य पुलिस 8 के पुलिस महानिदेशक संजीव कुमार सिंघल ने परेड की सलामी ली ।

उन्होंने निष्ठा और ईमानदारी की शपथ दिलाते हुए कहा कि जिस तरीके से आप सबों ने मजबूती के साथ ट्रेनिंग की है। उसी दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ जनता की सेवा भी आप सबों को करनी है। बीएमपी 8 के ग्राउंड पर काफी उत्साह पूर्ण माहौल था। सजे धजे ग्राउंड पर जब पटना जिला की नवनियुक्त महिला प्रशिक्षुओं ने अपने कदम रखी तो यहां का नजारा देखने लायक बना ।

6 टोलियां अलग-अलग कदमताल करते हुए ग्राउंड में पहुंची। कतार वध खड़े हुए नवनियुक्त महिला प्रशिक्षण की परेड का निरीक्षण पुलिस महानिदेशक सैन्य पुलिस के एस के सिंघल ने खुली जीप पर सवार होकर निरीक्षण किया ।निरीक्षण के बाद टोलियों की ओर से ग्राउंड का चक्कर लगाया गया ।उसके बाद उन्होंने सभी महिला सिपाही को निष्ठा और कर्तव्य पालन की शपथ दिलाई।