बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा, प्रक्रिया हुई तेज

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : बिहार की औद्योगिक नगरी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र बेगूसराय के रेलवे स्टेशन को विकसित कर एयरपोर्ट जैसी सुविधा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेज हो गई है। रेल मंत्रालय के रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने पूर्वी मध्य रेलवे के बेगूसराय स्टेशन के एकीकृत पुनर्विकास के लिए समाव्यता अध्ययन, विस्तृत मास्टर प्लानिंग, अर्बन डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग एवं विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए कंसलटेंसी सेवाओं के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

प्राधिकरण द्वारा निवादा जारी होते ही रेलवे के विकास में प्रयास करने वाले लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। रेल मंत्रालय देश के व्यस्त और महत्वपूर्ण स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधा यात्रियों को इंटरनेशनल लेवल की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रही हो जिसमें पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, राजेन्द्रनगर टर्मिनल, गया एवं सिंगरौली स्टेशन को निजी हाथों में सौंपा जाना है। इन पांच स्टेशनों के निजीकरण में बड़ी कंपनियां दिलचस्पी दिखाई है तथा पूरी प्रक्रिया के लिए रेलवे विकास निगम को जिम्मेवारी सौंपी गई है। निजीकरण से रेलवे को मुनाफा तो होगा ही, इससे यात्री सुविधाओं के विकास में तेजी भी आएगी। रेल परिचालन, टिकट बुकिंग एवं सुरक्षा आदि की जवाबदेही रेलवे के पास होगी।

जबकि स्टेशन के सौंदर्यीकरण, रख-रखाव, साफ-सफाई, पार्किंग, रोशनी, विज्ञापन तथा प्लेटफार्म एवं रेलवे परिसर में फूड स्टॉल की जिम्मेवारी पीपीपी मोड में काम करने वाली कंपनी के जिम्मे होगा। इसके साथ ही रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं के विकास के लिए किए जा रहे बड़े बदलाव के तहत चयनित रेलवे स्टेशन के आसपास रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर शॉपिंग मॉल एवं मार्केट भी बनाया जाएगा। ताकि सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ सिर्फ यात्री ही नहीं आमजन भी ले सकें।