Begusarai Station पर बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव, अंधेरे में ट्रेन की प्रतीक्षा करते हैं यात्री..

5 Min Read

Begusarai Railway Station : बेगूसराय रेलवे स्टेशन के उत्तरी भाग से स्टेशन परिसर में रेलयात्री प्रवेश नहीं कर पाएंगे। यह पूरी तरीके से गैरकानूनी है। रेलवे द्वारा बाघा और लोहियानगर रेलवे गुमटी के तरफ से स्टेशन परिसर आने वाले रास्ते ब्लॉक किए जा रहे हैं। इससे पहले बेगूसराय के लोकल समाचार पत्रों में स्टेशन के उत्तरी भाग में लगे हाई मास्ट लाइट खराब होने से अंधेरा की खबर छपने के बाद रेल अधिकारियों ने लाइट पोल को ही खोलकर हटा दिया।

ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या बेगूसराय रेलवे स्टेशन का विकास कार्य को लेकर रेलवे द्वारा भेदभाव किया जा रहा है। रेल सूत्रों का कहना है कि प्लेटफार्म 2 और तीन की डाउन रेलगाड़ियों को सिग्नल होने के बाद भी लोगों के ट्रेक पार करने के कारण काफी समय तक रुकना पड़ना था। साथ ही कई लोग इस तरह क्रॉसिंग में ट्रेन से कट भी चुके हैं इसी कारण स्टेशन के उत्तरी भाग को बैरिकेट किया जा रहा है।

विकास कार्य दशकों से है ठप

बता दें करीब 5 साल से जहां बेगूसराय रेलवे स्टेशन को रेल मंत्रालय द्वारा विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने के लिस्ट में शामिल किया। पर जनप्रतिनिधियों और रेल अधिकारियों की उदासीनता से यह सफलीभूत न हो सका। इसके बाद 2023 में रेलवे द्वारा इसे अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में शामिल किया गया। पर स्टेशन का नसीब आजतक न बदल सका।

हैरानी की बात यह कि विगत तीन सालों में जीएम और डीआरएम सहित कई वरीय अधिकारियों द्वारा बेगूसराय स्टेशन के विकास को लेकर विकास कार्य करने के सभी दावे हवा हवाई साबित हुए हैं। हालात यह है कि प्लेटफार्म 1,2 और 3 पर यात्रियों के लिए मुक्कमल शेड, बैठका और पानी, शौचालय जैसे जरूरत की चीजें भी पर्याप्त रूप से नहीं मिल पा रही है। इससे रोजाना हजारों रेलयात्रियों को फजीहत का सामना करना पड़ता है।

सोनपुर मंडल ने रेलयात्रियों के लिए नहीं शहरवासियों के लिए बनाया पार्किंग

बेगूसराय रेलवे स्टेशन का विकास कई दशकों से अवरुद्ध है। इसका मुख्य कारण है कि जिस भाग जिले की अधिकांश आबादी है उधर यानी बेगूसराय स्टेशन के उत्तरी भाग का विकास नहीं हो सका है। पिछले साल रेलवे मंडल द्वारा लोहियानगर और बाघा रेलवे गुमटी के तरफ रेलवे पार्किंग का टेंडर भी किया। पर कुछ समय मे ही संवेदक सरेंडर कर चलता बना। इसके बाद हाल फिलहाल में फिर टेंडर हुआ। पर सितम यह है कि अब उत्तरी छोर का रास्ता ब्लॉक होने से रेलयात्रियों के लिए यह पार्किंग उपयोग कर फिर एनएच के रास्ते प्लेटफार्म 1 पर बने टिकट घर से टिकट लेकर स्टेशन परिसर में इंट्री करना टेढ़ी खीर के समान है।

हालांकि, रेलवे का दावा है कि यह पार्किंग रेलयात्रियों के लिए नहीं सिटी के लिए अलॉट किया गया है। मतलब रेलयात्रियों की सुविधा से अधिक रेलवे अब शहरवासियों की सुविधा का ख्याल रखने का दावा कर रहा है।

Share This Article
Exit mobile version