जाप प्रत्यासी रामानंद राम के पक्ष में परिवर्तन रैली में पप्पू यादव ने माँगा आर्शीवाद।

नावकोठी( बेगूसराय) :- प्रखण्ड क्षेत्र के नावकोठी एपीएस उच्च विद्यालय मैदान में जनअधिकार पार्टी के द्वारा परिवर्तन रैली का आयोजन किया गया।जनअधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बखरी विधानसभा से जाप प्रत्यासी रामानंद राम के पक्ष में कहा कि अभी बिहार में परिवर्तन की आँधी चल रही है।जो लोग बेरोजगारजगार हैं उन्हें रोजगार के लिए 2लाख रूपए से 10 लाख रुपए तक हमारी सरकार बैंक से लोन दिलाएगी। जिसका 3 साल तक कोई सूद ब्याज नहीं लगेगा। 3 साल बाद जितना रुपया लिए वह बैंक को लौटाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एमआरआई आदि जांच में गरीबों को एक रूपया नहीं लगेगा। पप्पू यादव की सरकार फ्री में जांच कराएगी।

हर गरीब परिवार को जीने के लिए पप्पू यादव की सरकार सहयोग करेगी। गरीब के बच्चों को 18 साल तक मजदूरी करने नहीं देंगे। हरेक परिवार में रोजगार देंगे। अगर बिहार के लोग आशीर्वाद देते हैं तो 3 साल के अंदर एशिया का नंबर वन बिहार बनाएंगे। हम बिहार की वर्तमान स्थिति को बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। जो बच्चे इंटर कर लेंगे उसे आगे की पढ़ाई के लिए हरेक माह 8000 रुपया खाता में हमारी सरकार डालेगी। यही नहीं आगे बढ़ने के लिए छात्रों को हमारी सरकार मोटरसाइकिल व छात्राओं को स्कूटी देगी। उन्होंने आगे कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हरेक स्कूल, ब्लॉक, सभी सरकारी कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। प्रत्येक चौक चौराहे, प्रत्येक बाजार, प्रत्येक कार्यालय आदि में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा।

उन्होंने लोगों से जात-पात नहीं करने का अनुरोध करते हुए एक बार मौका देने का अनुरोध किया और कहा कि अपराध मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त बिहार के निर्माण के लिए प्रत्याशी रामानंद राम को अपार बहुमत से जीत दिलाकर आशीर्वाद देने की अपील करते हुए विजयी होने का माला पहनाई ।जनसभा को प्रकाश अंबेडकर(परपोता बाबा साहब अम्बेडकर),सचिन ठाकुर,मो शहीद अख्तर,धर्मराज पुष्कर,नंदकिशोर पासवान,आशीष कुमार,रजनीश कुमार,मुकेश पासवान,ओमप्रकाश साह,विकास कुमार मालाकार, आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय यादव व संचालन गंगा प्रसाद यादव ने की।