बेगूसराय जिले में वैक्सीनेशन अभियान को बढ़ावा देने के लिए लगाया जाएगा पंचायतवार शिविर

न्यूज डेस्क : कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ जिले में लगातार चल रहे वैक्सीनेशन अभियान को और बढ़ावा दिया जाएगा। ताकि जिले के सुगम से लेकर दुर्गम इलाके में स्थित प्रत्येक गाँव के शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो सके और इस महामारी को जड़ से खत्म किया जा सके। इसके लिए पंचायतवार वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। जिसके माध्यम से पंचायतवार वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन कर लोगों को वैक्सीन दी जाएगी । इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर जिला के सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिए हैं और इसे हाल में सुनिश्चित कराने को कहा। ताकि एक भी व्यक्ति वैक्सीन लेने से वंचित नहीं रहें और लोगों को सुविधाजनक तरीके से वैक्सीन दी जा सके ।

जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारी को दिए गए हैं आवश्यक निर्देश : जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ गोपाल मिश्रा ने बताया, पत्र मिलने के साथ ही जिले के सभी पीएचसी, सीएचसी, रेफरल एवं अनुमंडलीय अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य संस्थानों के चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं एवं इसे हर हाल में सुनिश्चित कराने को कहा गया है। ताकि जल्द से जल्द शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन हो सके और लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें। वहीं, उन्होंने बताया, लोगों को वैक्सीन लेने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा। क्योंकि, लोगों का सुविधाजनक तरीके से वैक्सीनेशन हो, सरकार द्वारा इसलिए ही इस तरह का निर्णय लिया गया है। इससे ना सिर्फ लोगों का सुविधाजनक तरीके से वैक्सीनेशन होगा। बल्कि, वैक्सीनेशन अभियान को भी गति मिलेगी।

पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविर में 45+ आयु वर्ग के लोगों का होगा वैक्सीनेशन : वैक्सीनेशन अभियान को बढ़ावा देने के लिए आयोजित होने वाले पंचायतवार शिविर में 45 वर्ष एवं इससे अधिक उम्र वाले सभी लोगों का वैक्सीनेशन होगा। ताकि इन आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लेने के लिए गाँव से बाहर नहीं जाना पड़े और गाँव में ही आसानी के साथ वैक्सीन ले सकें। इसके लिए इन आयु वर्ग के सभी लोगों का स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन दी जाएगी।

आवश्यकतानुसार सत्र का होगा आयोजन : पंचायतवार वैक्सीनेशन के दौरान आवश्यकतानुसार यानी आबादी के अनुरूप वैक्सीनेशन सत्र का आयोजन कर लोगों को वैक्सीन दी जाएगी । यानी जहाँ जितनी आबादी और जरूरी होगी उतने सत्र का आयोजन होगा । ताकि हर हाल में शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन हो सकें। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों वैक्सीनेशन कराने एवं इस घातक महामारी से बचाव के लिए जागरूक भी जाएगा। ताकि लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर किसी प्रकार की दुविधा उत्पन्न नहीं हो।

पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है वैक्सीन : कोविड-19 वैक्सीन पूरी ना सिर्फ पूरी तरह सुरक्षित है बल्कि, काफी प्रभावी भी है। इससे किसी प्रकार का गंभीर साइड इफेक्ट नहीं होता है। बल्कि, प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है। इतना ही नहीं, वैक्सीनेशन के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर हर मानकों का ख्याल भी रखा जाता है। इसलिए, सुरक्षा के दृष्टिकोण किसी प्रकार की दुविधा में नहीं रहें और पूरी तरह निर्भीक होकर वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।

इन मानकों का करें पालन, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर रहें :

  • मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।
  • मौका मिलते ही निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।
  • साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें और सैनिटाइजर का उपयोग करें।
  • अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें।
  • विटामिन-सी युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करें।