पैक्स चुनाव की तिथि घोषित, 11 नवंबर से प्रक्रिया शुरू

बेगूसराय : जिले में पैक्स चुनाव को लेकर कार्यक्रम की घोषणा बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने कर दी है। विभिन्न प्रखंडों के 136 पैक्सों में चार चरणों में यह चुनाव होगा। पहले चरण का मतदान का नौ दिसंबर को, दूसरे चरण का 11 दिसंबर, तीसरे चरण का 13 दिसंबर को, चौथे चरण का 15 दिसंबर व पांचवें चरण का मतदान 17 दिसंबर को होगा। जिले में यह चुनाव की प्रक्रिया 11 नवंबर से पहले चरण के लिए सूचना के प्रकाश के साथ शुरू हो जायेगी। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा घोषित तीसरे चरण में जिले में चुनाव नहीं होगा।

निर्वाचन की प्रक्रिया 23 दिसंबर को समाप्त हो जायेगी। सीधे निर्वाचित होने वाले एकल पद जैसे अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष पद पर आरक्षण लागू नहीं होगा। लेकिन इस पद की गणना की निदेशक मंडल के लिए होगी व पूरे निदेशक मंडल पर आरक्षण का प्रावधान लागू होगा।पांचों चरणों के लिए चुनाव सुबह सात बजे से अपराहन तीन बजे तक होगा। उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में डीएम व एसपी की संयुक्त रिपोर्ट पर प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा मतदान का समय सात बजे से अपराह्न दो बजे तक किया जा सकता है। मतदान के बाद या अगले दिन सुबह आठ बजे शुरू किया जायेगा। दूसरे दिन मतगणना कराने की स्थिति में बज्रगृह का निर्माण होगा।

चुनाव का ये है शिड्यूल चुनाव का कार्यक्रम

पहला चरण दूसरा चरण तीसरा चरण चौथा चरण पांचवां चरण सूचना का प्रकाशन 11 नवंबर 13 नवंबर 15 नवंबर 17 नवंबर 19 नवंबर नामांकन देने की अवधि 26-28 नवंबर 28-30 नवंबर 30 नवंबर- 2 दिसंबर 2- 4 दिसंबर 4-6 दिसंबर संविक्षा की तिथि 29-30 नवंबर 1- 2 दिसंबर 3-4 दिसंबर 5-6 दिसंबर 7-8 दिसंबर नाम वापसी व चिन्ह आंवटन 2 दिसंबर 4 दिसंबर 6 दिसंबर 8 दिसंबर 10 दिसंबर मतदान 9 दिसंबर 11 दिसंबर 13 दिसंबर 15 दिसंबर 17 दिसंबर मतगणना 9-10 दिसंबर 11-12 दिसंबर 13-14 दिसंबर 15-16 दिसंबर 17-18 दिसंबर निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति 23 दिसंबर