केंद्रीय मंत्रियों और शीर्ष अफसरों को कल से काम पर लौटने का आदेश, अर्थव्यवस्था को गति देने की कोशिश

नई दिल्ली : कोरोना वायरस की स्थिति संभल नहीं रही है, और इसके कारण लोकडाउन की अवधी भी बढाई जानी तय है। पर आपको बता दें की अर्तव्यवस्था में रुकावट या बाधा ना आए इसलिए काम को दुबारा से चालु करा जा रहा है। जो भी मत्रालय ठप पड़े हैं सबको चालु करने की नीतियां बन चुकी हैं। नए सिरे से नीतियां बनाकर अधिकारी दोबारा से काम चालु करेंगे। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री के बीच इस बात आवाहन करा गया है की देश की अर्थव्यवस्था से जुड़े काम को चालु करना बेहद आवश्यक है। सूचना के तहत सभी मंत्रियों के संग संयुक्त सचिव और उनसे ऊपर के सारे अफसरों को भी सोमवार से मंत्रालय में अपने काम की और लौटने के निर्देश जारी करे गए हैं।

मंत्रालयों में नए तरीके से काम चालु होगा पर किसी भी बाहरी को आने की अनुमति बिलकुल भी नहीं है। इसकी तैयारी पहले से कर ली गई है। इस समय जो काम अतिआवश्यक है वह पहले करा जाएगा और जो काम में विलम्ब होने से ज्यादा परेशानी ना हो उसको बाद में करा जाएगा। अब समस्या ये रहेगी की जितने भी असंगठित लोग है जिनकी तादाद 40 करोड़ है उनके लिए रोजगार का इंतजाम कहाँ से हो। देश की आर्थिक स्थिति को दुबारा सुधारने के लिए काम करना ही होगा जिससे देश के पहिये घुमते रहे। कोरोना वायरस की चैन तोड़ने के लिए 21 दिन का लोकडाउन विफल फ़ैल होता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में सबको इंतजार है सरकार के आगे आनेवाले फैसलों का।