बेगूसराय में फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी कर रहे आठ शिक्षकों की सेवा समाप्त करने के आदेश, फर्जी डिग्रीधारियों में मची खलबली

बेगूसराय : आपने नटवरलाल का नाम का तो सुना ही होगा। परन्तु नटवरलाल का बेगूसराय से कोई कनेक्शन होगा ऐसा आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। लेकिन बेगूसराय के दर्जनों स्कूलों में सैकड़ों नटवरलाल अवैध प्रमाण पत्र पर सरकारी नौकरी कर रहे है। आपको बता दें कि नटवरलाल शब्द का यहां सीधा सीधा मतलब फर्जी डिग्री पर नौकरी करने बाले फर्जी शिक्षकों से ही है। बेगूसराय जिला शिक्षा कार्यालय से जारी एक आदेश तहत आठ शिक्षकों की सेवा कर दिया गया है। उक्त आदेश स्थापना डीपीओ ने नियोजन इकाई को दिया है। बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा में निहित प्रावधान के तहत 8 फर्जी शिक्षक को फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल होने के कारण सेवा समाप्त करने का आदेश उक्त नियमावली के तहत दिया गया है।

एक ही कॉलेज की फर्जी डिग्री आठों शिक्षकों के पास अराजकीय इस्माईल करीम प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय चक नूर समस्तीपुर से उक्त आठों शिक्षकों ने फर्जी प्रमाण पत्र पाया था, और इसी प्रमाण पत्र के आधार पर सभी शिक्षक नियोजित हुए थे। जिनकी दस्तावेज की जांच विभाग के द्वारा करवाई गई थी जिसमें पता चला कि उक्त कॉलेज की प्रमाणपत्र फर्जी है। बताते चलें कि जिले में कई ऐसे पंचायत शिक्षक और भी हैं जिन पर विभागीय कार्रवाई होनी तय मानी जा रही है।

सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि यह सभी शिक्षक अराजकीय इस्माइल करीम प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय चक नूर समस्तीपुर से संबंधित है। जिनका अंकपत्र और प्रमाण पत्र को फर्जी बताया गया है। वहीं शिक्षकों में इस बात की काफी चर्चा है कि शिक्षा विभाग ने उन सभी फर्जी शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त करने का मन बना लिया है। जिसका परिणाम है कि 8 शिक्षकों को सेवा से मुक्त करने का फैसला लिया है। इससे फर्जी प्रमाण पत्र बहाल शिक्षकों में खलबली मच गई है। फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षक अपनी सेवा को बचाने का जुगाड़ भी लगाते भी रहे हैं। वहीं बिचौलियों में भी बेचैनी बढ़ी हुई है।

इन विद्यालयों के इन शिक्षकों पर हुई है कारवाई , शिक्षक का नाम और स्कूल का नाम पढ़ लीजिये उक्त कॉलेज के प्रमाण पत्र लेकर शिक्षक बने रामलाल महतो पंचायत शिक्षक प्राथमिक विद्यालय दास टोल मटिहानी प्रखंड खोदावंदपुर ,मोहम्मद अखलाक प्राथमिक विद्यालय तारा, अशोक कुमार पंचायत शिक्षक प्राथमिक विद्यालय जयंती ग्राम करीम टोल वीरपुर ,मोहम्मद हसन तोहिद खान नवसृजित प्राथमिक विद्यालय शर्मा टोला ए जिनी प्रखंड छौराही, प्रमोद कुमारी प्रखंड शिक्षिका उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरियारपुर पूर्वी प्रखंड खोदावंदपुर, यशवंत कुमार प्रखंड शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनवर्षा, अरविंद कुमार चौधरी प्रखंड शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय तारापुर प्रखंड चेरिया बरियारपुर, शमी अहमद पंचायत शिक्षक प्राथमिक विद्यालय नुरुल्लहपुर सागी खोदावंदपुर को सेवा से समाप्ति को लेकर डीपीओ स्थापना ने पत्र प्रेषित करते हुए नियोजन इकाई को आदेश जारी किया है।