सी.आर.पी.एफ का एक बिहारी पड़ा तीन आतंकियों पर भारी

श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मौत के घात उतार डाला है। आपको बता दें की इस मुठभेड़ को आतंकिओ द्वारा अंजाम दिया जा रहा था । इसमें पुलिस और सी आर पी एफ के जवानो ने मिलकर अभियान चलाया था । इसमें आर्मी वाले मौजूद नहीं थे क्यूंकि जिस इलाके में यह घटना हुई वहाँ पर लोगो का आना जाना लगा रहता है ऐसे में जगह को खाली कराने में समय लगता जिस वजह से यहां तुरंत कार्यवाही करनी पडी।

इस मुठभेड़ में बिहार के रहने वाले रमेश को गोली लग गयी और वह शहीद हो गया। सी आर पी ऍफ़ के अधिकारी ने बताया की रमेश ने बहुत ही बहादुरी के साथ आतंकियों का सामना करते हुए तीन आतंकवादियों को अकेले हे ढेर कर डाला। उनके पिता राधामोहन सिंह बिहार पुलिस से सेवानिवृत्त एसआई है। 2016 में ही रमेश की शादी हुइ थी और कोई बच्चा न था। डीजी एपी महेश्वरी ने कहा कि हमें अपने सिपाही पर गर्व है इसके साथ शाम बुधवार को गार्ड ऑफ द ऑनर दिया गया, आपको बता दें की पुलिस चेकपॉइंट पर तैनात थी तभी वहाँ पर बाइक पर आये आतंकियों ने पुलिस पर फायरिंग स्टार्ट कर दी।

सी आर पी एफ के अधिकारी ने बताया कि 30 साल के रमेश रंजन गाेली लगने से घायल हाे गए। बाद में उनकी माैत हाे गई। खुफिया सूचना है कि आतंकी अफजल गुरु की फांसी की 7वीं बरसी से पहले कश्मीर में बड़ा हमला कर सकते हैं। इसलिए 8 से 14 तक राज्य में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।