बेगूसराय में अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में शराब के साथ एक गिरफ्तार,एक फरार

बेगूसराय : पहली घटना खोदावंदपुर में गुप्त सूचना के आधार पर खोदावंदपुर पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह फफौत गांव के समीप से विदेशी 42 कार्टून शराबबरामद किया है. तथा शराब कारोबारी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। इसकी जानकारी देते हुए खोदावंदपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि फफौत गांव में शराब की एक बड़ी खेप उतरने वाली है ।

उक्त सूचना पर दलबल के साथ फफौत गांव के समीप पहुंचकर एक बांसवाड़ी से एम्पेरियर ब्लू ब्रांड का 42 कार्टून विदेशी शराब बरामद कर लिया गया है। वहीं पुलिस की गाड़ी को देखते हुए कारोबारी फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब कारोबारी द्वारा इस क्षेत्र में खपाने के लिए लाया गया था। पुलिस शराब कारोबारी को चिन्हित करने में जुट गयी है ।

वही दूसरी घटना साहेबपुरकमाल के श्री चंद्रपुर गांव की है जहाँ आम के एक बगीचे से 386 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है, बताया जाता है कि श्रीचंदपुर निवासी बबलू सिंह के आम के बगीचे में एक गड्ढे में कुल 386 बोतल विदेशी शराब बरामद कि थाना प्रभारी सुदिन राम ने बताया कि गुप्त सूचना के गई, आधार पर हमें पूर्व से शराब बेचने की सूचना मिल रही थी।

जिसके बाद मिली जानकारी पर पुलिस बल जब आम के बगीचे में पहुंचे तो गड्ढे से शराब बरामद किया गया, जिसमें और 180ml की 165 बोतल, 375ml की 31 बोतल, इंपीरियल ब्लू ब्रांड के 180ml के 48 बोतल और 375ml की 133 बोतल बरामद किए गए, वही कुल मिलाकर 77..280 लीटर शराब बरामद की गई ,वहीं इस मामले में जमीन के मालिक को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया , लेकिन उनके पुत्र सिंटू कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस जांच में लगी हुई है।