मानसून दस्तक के दहलीज पर , बेगूसराय सहित अन्य जिलों में हो रही है बारिश,प्रशासन अलर्ट

डेस्क : बेगूसराय शहर में जोरदार बारिश हुई । अभी से कुछ देर बाद जिले के अन्य हिस्सों में भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय सहित राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार की दोपहर से लगातार बारिश होंगे । जिला प्रशासन पहले ही जिले वासियों के लिए इसको लेकर मौसम अलर्ट जारी किया था। वर्षा एवं वज्रपात को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिले में अगले 48 घंटे के DM ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है।

बिहार में मानसून का दस्तक देने के दहलीज पर पहुंच चुका है। मौसम विभाग की मानें तो आज तक बिहार में प्रवेश करने का पूर्वानुमान लगाया गया था। इसी को लेकर पटना मौसम विभाग ने सूचना जारी करते हुए सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है। बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने सभी जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिले में अगले कुछ दिनों तक संभावित भारी वर्षा एवं वज्रपात हो सकती है। मौसम खराब होने की स्थिति में अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। आगे उन्होंने कहा पटना मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा गया है कि बिहार में मानसून की शुरुआत के पहले यानि 9 जून, से अगले 48 घंटे तक राज्य के अधिकांश जिलों में कहीं कहीं वज्रपात गिरने तथा तेज आंधी चलने की प्रबल संभावना है।

तथा साथ ही साथ राज्य के उत्तर पश्चिमी जिलों के साथ-साथ गंगा नदी से सटे जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा दिनांक 11 जून, से अगले 72 घंटे के बीच होने की प्रबल संभावना है। उन्होंने कहा कि भारी वर्षा एवं वज्रपात के मद्देनजर किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि के साथ साथ निचले स्तरों में जलजमाव, यातायात बाधित बिजली सेवा बाधित एवं नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावनाओं को देखते हुए त्वरित रूप से आवश्यक कार्रवाई करने हेतु जिला प्रशासन के सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों, SDO, BDO आदि को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।