जल जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर विद्यालय में छात्र छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

न्यूज डेस्क : तेघड़ा अनुमंडल के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरा में जल जीवन हरियाली विषय पर पर्यावरण अभिरुचि को बढ़ाने के लिए जल जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर विद्यालय छात्र छात्राओं के द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शिक्षिका मधु कुमारी एवं शिक्षक रवि कुमार ने नेतृत्व किया । इस आयोजन में नवम दशम एवं इंटर की छात्र छात्राओं ने बड़े ही उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन भी किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

इस अवसर पर शिक्षक अविनाश कुमार ने कहा कि पश्चिमी संस्कृति के अंधाधुन अनुसरण के कारण आज देश और दुनिया में विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रहे हैं,मानव जाति पर खतरा मंडरा रहा है इससे बचने का एकमात्र उपाय यह है कि हमें अपने प्राचीन कालीन भारतीय व्यवस्था के अनुरूप जीवन यापन करने का प्रयास करना चाहिए जिसके अंतर्गत हमारी संस्कृति ने आम पीपल बरगद जैसे वृक्षों का संरक्षण एवं पूजन किया जाता था। आज वैश्वीकरण भगवान और बाजारवाद की संस्कृति ने हमारे जीवन पद्धति के अभिन्न अंग पर्यावरण को नष्ट कर दिया है। इसलिए हमें पुनः अपनी संस्कृति के तरफ आगे बढ़ते हुए वृक्षारोपण करना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार साहनी शिक्षक गोपाल कुमार प्रभात कुमार एवं शिक्षिका मेनका कुमारी ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा कोमल कुमारी, कुंदन कुमारी , कंचन कुमारी, संगीता कुमारी, सुमन कुमार, सुमित कुमार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।