छठ महोत्सव के अवसर पर जगदंबा पोखर घाट पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक,शैक्षणिक एवं खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

न्यूज डेस्क : आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर उज्जवल यूथ क्लब शोकहारा के बैनर तले तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को जगदंबा पोखर घाट बरौनी डेयरी रोड में किया गया।तेघरा प्रखण्ड अंतर्गत शोकहारा 02 जगदंबा पोखर घाट पर पिछले 10 वर्षों से उज्जवल यूथ क्लब शोकहारा द्वारा शैक्षणिक,सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन कराता आ रहा है।संस्था के अध्यक्ष नितिन भारती ने बताया कि ग्रामीणों एवं सामाजिक स्तर के सहयोग बगैर इतने बड़े आयोजन का सफलता पूर्वक संपादित किया जाना असंभव है।

वहीं उन्होंने बताया कि 8 नवंबर से 10 नवंबर तक तीन दिवसीय प्रतियोगिता में क्विज,निबंध लेखन,मेंहदी,एकल गायन,एकल नृत्य,नुक्कड़ नाटक,चित्रकला, वाद विवाद,पाॅट पेंटिंग,रंगोली, समूह नृत्य,शतरंज एवं फोटोग्राफी में 1000 से अधिक बच्चों ने सभी 12 विधाओं में निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवाया है।उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।वहीं प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार से संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा।इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में युवा,छात्र एवं छात्राओं को आस्था,संस्कृति के साथ भारतीय परंपरा व शैक्षणिक गतिविधियों से जोड़ना है।वहीं आयोजन समिति के सचिव शीलवंत राय ने कहा जगदंबा पोखर घाट की साफ सफाई एवं सौंदर्यीकरण के कार्य को लेकर तेघड़ा प्रखण्ड पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि संवेदहीन हैं।जबकि शोकहारा 2 जगदंबा पोखर बेगूसराय जिला में मनोकामना पोखर के नाम से प्रसिद्ध है।