सावन के अंतिम सोमवारी को बनखंडी स्थान में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़…

भगवानपुर (बेगूसराय) सावन की अंतिम सोमवारी को प्रखंड क्षेत्र स्थित बनखंडी बाबा स्थान में जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। उक्त अवसर पर श्रद्धालु सुबह उठकर तेघरा प्रखंड क्षेत्र के अयोध्या गांव स्थित गंगा तट पर स्नान कर पैदल या फिर विभिन्न वाहनों से बोल बंम का नारा लगाते हुए बाबा बनखंडी स्थान, सिद्ध पीठ लखनपुर दूर्गा मंदिर परिसर में नवस्थापित बाबा भोलेनाथ सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में अवस्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक कर भांग, धतुरा, बेलपत्र, सफेद पुष्प, अक्षत, रोली चंदन आदि से पूजन आदि किया।

उक्त अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सीताराम संकीर्तन अष्टयाम का भव्य आयोजन बाबा बनखंडी स्थान में किया गया है, जहां परिक्रमा हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। बाबा बनखंडी स्थान व सिद्ध पीठ लखनपुर दूर्गा मंदिर परिसर में नवस्थापित बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक से पूर्व गंगा घाट पर स्नान हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं प्रखंड क्षेत्र के अतरूआ,देवघाट, चकसदाद,बसही, महेशपुर, सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में अवस्थित शिव मंदिरों में बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक के लिए श्रद्वालु पहुंचे। उक्त अवसर पर पुरा प्रखंड क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में समाया हुआ था। भक्त इस दौरान उपवास आदि रखा।