बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश पर पदाधिकारियों ने की ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना की जांच

बेगूसराय, 02 दिसम्बर : डीएम के निर्देश के आलोक में बुधवार सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने पेयजल निश्चय योजना का भौतिक निरीक्षण कर लाभुकों से जानकारी ली। निरीक्षण प्रतिवेदन डीएम को उपलब्ध करवाया जाएगा।

जिसके बाद इसी निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि डीएम के निर्देश के आलोक में सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों द्वारा सप्ताह में तीन दिन बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को अपने-अपने संबंधित प्रखंडों का भ्रमण कर योजनाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को प्रखंड स्तरीय सभी कार्यालयों का पर्यवेक्षण, कार्यालयों में ससमय कर्मियों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति, राजस्व से संबंधित मामले, दाखिल-खारिज, एलपीसी, कार्यालयों में सभी तरह के पंजियों का संधारण एवं सभी प्राप्त पत्रों का ससमय निष्पादन संबंधी प्रगति के जांच का भी निर्देश दिया गया है। डीएम खुद किसी ना किसी प्रखंड का औचक निरीक्षण कर रहे हैं, जिसके कारण सभी अधिकारी भी एक्टिव मोड में हैं।