बेगूसराय की माटी के लाल कमिश्नर जितेंद्र नारायण के पहल पर सफाई कर्मी को मिला झंडोतोलन का अवसर

डेस्क : पूरा देश कोरोनाकाल में 74वें स्वतन्त्रता दिवस की खुशियां मना रहा है। इस स्वतन्त्रता दिवस पर एक सुखद और प्रेरणादायक तस्वीर सामने आई है। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की धरती बेगूसराय की मिट्टी बहुत उर्वरा है,शायद यही वजह है कि सिर्फ बिहार ही नहीं, देश ही नहीं ,दुनिया भर के मुल्कों में बेगूसराय का पताका लहरता रहता है।

इसकी एक बानगी देखने को मिली दिल्ली में ,जब बेगूसराय की माटी के लाल और अरुणाचल भवन में प्रधान रेजिडेंट कमिश्नर जितेंद्र नारायण ने समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को सम्मान देते हुए अपने दफ्तर के सफाई कर्मचारियों से राष्ट्रीय झंडा फहरवाया और बेगूसराय का झंडा दिल्ली में बुलंद किया। अरुणाचल भवन दिल्ली के रेजिडेंट कमिश्नर आईएस जितेंद्र नारायण ने अपने दफ्तर के सफाई कर्मचारियों अमर सिंह और हरिओम जी से झंडोत्तोलन कराकर एक ऐतिहासिक पहल की। अमूमन संस्था के हेड के द्वारा झंडोत्तोलन करने की परंपरा रही है लेकिन जितेंद्र नारायण ने एक नई परंपरा की शुरुआत की है, जो आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी साबित हो सकती है।

Jitendra-Narayan-

एक ऐसे समय में, जब देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लीडरशिप में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ।लॉकडाउन काल और कोरोना काल में भी स्वच्छता की अहमियत बहुत बढ़ गई है और ऐसे में सफाई कर्मी हमारे करोड़ों योद्धा हैं, जिनके लिए झंडोत्तोलन एक बड़ा सम्मान है। उम्मीद की जा सकती है अरुणाचल भवन से शुरू हुआ यह कारवां देश के अन्य हिस्सों तक पहुंचेगा और समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे सफाई कर्मियों को हम भरपूर सम्मान दे सकेंगे।