सांसद गिरिराज सिंह के पहल पर बेगूसराय के शहरी क्षेत्रों में प्रोटोकॉल के साथ दुकान खोलने की मिलेगी इजाजत

डेस्क : बेगूसराय जिला मुख्यालय में लॉक डाउन के बीच अब प्रोटोकॉल का तहत व्यवसायिक प्रतिष्ठान खोलने को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा बुधवार को नए आदेश जारी किए जा सकते हैं। बताते चलें कि कोरोना महामारी को लेकर राज्य भर में 6 सितम्बर तक लॉक डाउन लगा हुआ है। बेगूसराय में नगर निगम क्षेत्र को छोड़कर अन्य जगहों पर प्रोटोकॉल का तहत दुकान खोलने के आदेश हैं लेकिन नगर निगम क्षेत्र में अभी तक गैर जरूरी दुकाने खोलने पर पाबंदी लगी हुई है। लगातार दुकान बंद रहने दे मंगलवार को बेगूसराय में व्यवसायियों का गुस्सा सड़कों पर आ गया। जिला प्रशासन के तानाशाही रवैये से अजीज होकर व्यवसायी वर्ग के लोगों में स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से हस्तक्षेप की मांग पर बुधवार को किसी भी वक्त नियम के पालन के साथ शहर में दुकानों को खोलने के इजाजत दिए जा सकते हैं।

सांसद के पहल पर प्रशासन आयी हरकत में विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लाकडाउन में व्यवसायियों के लिए सांसद-मंत्री गिरिराज सिंह ने जिलाधिकारी , सदर SDO से वार्ता कर व्यवसाय-वचाव साथ साथ का प्रोटोकॉल के तहत दुकान खोलने को लेकर नियम बनाने पर चर्चा किये। जिसके बाद 11बजे प्रतिनिधियों से वार्ता में प्रारुप को अंतिम स्वरूप दिया जा सकता है। केंद्रीय मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह ने बुधवार के प्रातः जिलाधिकारी एवं एसडीओ बेगूसराय से बातचीत कर व्यवसायियों के लिए रास्ता निकालने का निवेदन किया जिससे व्यवसाय और करोना से बचाव साथ साथ हो सके।

दुकानों को खोलने के लिए समय का प्रोटोकॉल बनाने पर सहमति हुई है जिससे व्यवसायियों के सहयोग से कोरोना की महामारी से बचाव भी संभव हो सकेगा और व्यवसाय और उपभोक्ता के हितों का भी घ्यान रखा जा सकेगा। उपरोक्त बातें की जानकारी पदाधिकारियों के साथ वार्ता के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जी ने दिया। उम्मीदतः 11:00 बजे एसडीओ बेगूसराय के कक्ष में वार्ता के उपरांत सभी प्रोटोकोल तय कर दिए जाएंगे।