जीडी कॉलेज छात्र संघ की मांग पर नगर निगम ने करवाया कॉलेज कैम्पस में ब्लीचिंग व सेनेटाइजेशन

बेगूसराय : शक्रवार को नगर निगम बेगूसराय के द्वारा शहर के जीडी कॉलेज कैम्पस की बृहत सफाई हेतु 4 सफाई कर्मचारी तैनात कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी सफाई कर्मचारी तब तक कार्यरत रहेंगे जब तक कॉलेज की पूर्णतः सफाई नहीं हो जाती है। जीडी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि छात्रसंघ महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह जी को धन्यवाद देती है कि केवल एक कॉल पर उन्होंने तत्काल हमारी मांगों को पूरा करने का कार्य किया है ।आज सवेरे से ही चार सफाई कर्मी चुना व ब्लीचिंग पाउडर लेकर कॉलेज पहुंच गए। थोड़ी ही देर में सैनिटाइजेशन गाड़ी भी कॉलेज को सैनिटाइज करने आ गई ।आज से नामांकन काउंटर के सामने वाली पानी के पास सुखा बालू भी गिरना शुरू हो रहा है।

छात्रहित के आर में फोटो खिंचा कर कुछ लोग बन रहे हैं नेता इस बोल के साथ छात्रसंघ नेता ने साधा निशाना छात्र संघ महासचिव बादल कुमार व नगर सह मंत्री आदित्य राज ने कहा कि कॉलेज में कुछ ऐसे भी छात्र संगठन के लड़के आकर फोटो खिंचा कर वाहवाही लूटते हैं जिन्हें छात्र हित से कोई मतलब नहीं है । वे अपने आप को छात्र नेता कहते हैं लेकिन ना तो उन्हें कॉलेज के कर्मचारी जानते हैं और ना ही वे कर्मचारी को पहचानते हैं। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आजाद कुमार व कॉलेज प्रतिनिधि अंशु कुमार ने कहा कि वर्तमान छात्र संघ केवल काम में विश्वास करती है ।जिस समय नगर निगम द्वारा सफाई नहीं हुआ तो हम स्वयं सफाई कार्य में लगे और अब नगर निगम के द्वारा सफाई कार्य करवा रहे हैं किंतु विपक्षियों को यह बात पच नहीं रही है।

कार्यालय मंत्री विवेक कुमार व नितिन कुमार ने कहा कि कुछ संगठन के लोगों को कॉलेज को केबल बदनाम करने में आनंद आता है, जबकि सब्जी मंडी हटाने से लेकर आज तक आंदोलन तो दूर जिला प्रशासन नगर निगम को एक भी मांग पत्र तक नहीं दिए और आज जब हम लोगों के द्वारा यह कार्य किया गया, तो इसे अपनी उपलब्धि बताने के लिए फोटो खिंचाई कर रहे हैं। नगर निगम द्वारा प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार, कॉलेज के पूर्वी भाग ,विज्ञान भवन ,अंबेडकर छात्रावास, सच्चिदानंद भवन ,मुख्य काउंटर, मूर्ति परिसर ,लाइब्रेरी व छात्र संघ कार्यालय आदि का सैनिटाइजेशन करवाया गया। वही मुख्य द्वार से लेकर काउंटर की ओर गंदगी सफाई कर उस पर ब्लीचिंग पाउडर डाला गया ताकि छात्र छात्राओं के लिए नामांकन हेतु उचित माहौल उपलब्ध हो सके। मौके पर राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, अंशु कुमार, वीरू कुमार, पिंटू कुमार आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे।