पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के जयंती पर एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपने योगदान को सुनिश्चित करने का संकल्प भाजपाइयों ने दोहराया

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बेगूसराय भाजपा जिला कार्यालय में केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह, बेगूसराय विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक कुंदन कुमार एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए उनके व्यक्तित्व को स्मरण किया एवं आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलकर एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपने महत्वपूर्ण योगदान को सुनिश्चित करने का संकल्प दोहराया।

पंडित अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में संपूर्ण जिले में दर्जन से अधिक जगहों पर एक प्रेरणादाई उत्सव के रूप में मनाते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि राष्ट्रहित में वर्तमान सरकार द्वारा लिए जा रहे हैं फैसलों को विपक्ष के लाख दुष्प्रचारों के बावजूद भी जन-जन तक पहुंचाकर उन्हें उन जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर उनके समग्र विकास के प्रति संकल्पित होकर उनके सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत रहने के संकल्प को दोहराया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत संपूर्ण देश के नौ और किसान परिवारों के खाते में अट्ठारह हजार करोड़ रुपए की राशि का हस्तानांतरण के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के आय को दोगुना करने के लिए संकल्प के साथ वर्तमान के सरकार ने किसान के कल्याण में जन कल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर सफल क्रियान्वयन किया है वह सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है एवं वर्तमान में कृषि विधेयक के माध्यम से सरकार ने किसानों को उसके उत्पाद के अनुरूप एवं परिश्रम के हिसाब से हाय बढ़ाने का जो संकल्प लिया है ।

तथा अपने उत्पादों को अपनी स्वतंत्रता के हिसाब से संपूर्ण राष्ट्र के किसी भी बाजार में बेचने की सहायता प्रदान की है वह किसानों के लिए हितकारी साबित होगा किंतु विपक्ष अपनी स्तरहीन राजनीति के कारण किसानों के नाम पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ जिस प्रकार से देश में अराजकता माहौल तैयार कर रहा है वह ना केवल किसानों के अधिकारों एवं उसके हक का शोषण है बल्कि किसानों के साथ उनके परिवारों के समग्र विकास की गति को भी अवरुद्ध करने का एक माध्यम है।

जिसे देश के किसान भली-भांति समझते हैं एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया है कि किसानों को गुमराह करने की ऐसी व्यवस्था को जन जागरण के माध्यम से खंडित करेंगे एवं किसानों के साथ उनके परिवारों के समृद्धशाली जीवन हेतु उनका समर्थन करेंगे।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कुंदन भारती,अनिल प्रसाद सिंह,बलराम प्रसाद सिंह,अमरेंद्र अमर,नगर मंडल अध्यक्ष रूपेश गौतम,मिरतुंजय कुमार वीरेश,रामकल्याण सिंह,सुनील कुमार,निरंजन सिंह,जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी,राकेश पांडेय एवं अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।