लोक आस्था के महापर्व छठ के शुभ अवसर पर जिले के सामाजिक संगठनों के द्वारा स्वच्छता अभियान जारी

बेगूसराय : लोक आस्था के महापर्व छठ के शुभ अवसर पर जिले के सामाजिक संगठनों के द्वारा विभिन्न घाटों सहित गली-मोहल्लें में साफ-सफाई का दौर जारी हैं। इसी क्रम में सांप्रदायिक सौहार्द ,आपसी स्नेह के प्रति प्रतिबद्ध ,सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति संकल्पित ,और मानवता की सेवा के लिए दृढ निश्चय से प्रेरित पैगामे अमन कमिटी जो 2014 से ही बेगूसराय शहर और ग्रामीण इलाकों में लगातार अपनी मुहीम चलाती रहती है ,ने आज दिनांक एक नवंबर 2019 को लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा के अवसर पर शहर में सफाई अभियान चलाया। बेगूसराय के ट्रैफिक चौक से बड़ी पोखर तक रास्तो और गली की सफाई की गयी।

मौके पर कमिटी के अध्य्क्ष मोहम्मद अहसन ,सचिव डॉ रंजन चौधरी ,संरक्षक पूर्व मेयर अलोक अग्रवाल ,संयोजक डॉ राहुल कुमार तथा बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी ,पत्रकार ,गणमान्य नागरिक गण जिनमे मुख्य रूप से बेगूसराय के पब्लिक प्रासीक्यूटर मंसूर आलम ,मेडिकल ऑफिसर डॉ राजेश रोशन मौजूद थे।

इस अवसर पर इमरान जी, मीराज जी ,जदयू के मुकेश जी , प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ संजय कुमार ,मदन प्रसाद सिंह तथा कई गणमान्य व्यक्ति ने अपनी उपस्थिति दी और इस तरह के कार्यक्रम को लगातार चलाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दर्शायी।

मुख्य संरक्षक डॉ नलिनी रंजन प्रसाद सिंह तथा पूर्व सचिव डॉ निशांत रंजन ने इस पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की। सभी सदस्यों ने छठ महापर्व की शुभकामना शहर वासियों को दी।

वहीं दूसरी ओर जिले बगरस घाट पर कल्याण समिति के सदस्यों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान का शुभारंभ बखरी थाना के एस.आई मिथलेश कुमार तथा पूर्व जिला परिषद नरेश पासवान जी ने हरा झंडा दिखा कर जागरूक किया।

स्वच्छता अभियान के पूर्व समिति के अध्यक्ष रूपेश चन्द्र मारुति ने बताया कि बगरस कल्याण समिति के द्वारा हर साल छठ महोत्सव कार्यक्रम आयोजित की जाती है इस बार भी बगरस चौक पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की जायेगी।

जिसमें प्रतिमा अनावरण दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष संजय पासवान जी करेंगे वहीं बगरस घाट को जाने वाली मुख्यद्वार को भव्य और आकर्षक बनवाया गया है जिसके उद्घाटनकर्ता बखरी विधायक उपेंद्र पासवान जी करेंगे।और खरना के रात में भक्तिमय जागरण आयोजन किया गया है जिसके मुख्य अतिथि राटन पंचायत के मुखिया श्रीमती अहिल्या देवी जी होंगे।

स्वच्छता अभियान में उपस्थित बगरस पोस्ट मास्टर चंद्रशेखर प्रसाद कुशवाहा, समिति के सचिव विनय जी,ज्योतिष, छोटू, राजीव,सन्नी, अनिल, सुबोध, गिरीश नारायण,विद्यानन्द, विकास एवं अन्य सदस्य थे।