Begusarai Firing Case : 13 सितंबर बाइक सवार अपराधियों के द्वारा घटित घटना पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

तेघड़ा (बेगूसराय) दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने बछवारा से बरौनी एनटीपीसी चौक तक अंधाधुंध फायरिंग कर 11 लोगों को गोली मारी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसी घटना पर तेघड़ा से अलग-अलग राजनीतिक दलों के लोगों ने दी है अपनी अपनी प्रतिक्रिया। विधान पार्षद तेघड़ा प्रतिनिधि विनोद कुमार मिश्र उर्फ गोरेलाल बाबा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाय कम होगी।

जिले में आतंक का माहौल बनाने का प्रयास करने वालों का मंसूबा सफल नही होगा। जिला प्रशासन जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर कड़ी कारवाई कर शांति बहाल करने में सफल होगी। वहीं जदयू के प्रखंड अध्यक्ष देव कुमार ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना सुनियोजित तरीके से किए गए हें ताकि जिला प्रशासन और बिहार सरकार को बदनाम किया जा सके सरकार और प्रशासन जल्द ही उद्भेदन और गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगी ।

प्रखंड राजद नेता अशोक सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम होगी इस घटना के पीछे बिहार सरकार को बदनाम करने के साथ ही राजनीतिक उल्लू सीधा करने के तहत यह षड्यंत्र है।जिलेवासियों से विनीत पूर्वक आग्रह है कि इस दुख की घड़ी में शांति, धैर्य बनाये रखें ।

छात्र नेता मोहम्मद हसमत उर्फ बालाजी ने कहां की इस घटित घटना से पुलिस की निष्क्रियता साफ जाहिर होता है। 7 थाना क्षेत्रों से अपराधी खून की होली खेलते हुए आगे बढ़ा और पुलिस बेफिक्र रही जो बेगूसराय प्रशासन के लिए लिए एक बड़ी चुनौती है।पीड़ित परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएँ हें इस दुख की घड़ी में उनके साथ हूं।

भाजपा नेता दीपक राय ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जिस तरह से गोलीबारी कर 10 लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया एक आदमी को जान से हाथ धोना पड़ा यह घोर निंदनीय है अपराधी इतना बड़ा तांडव करते हुए फरार हो गया पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी रही इससे साफ जाहिर होता है कि कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है।