बेगूसराय के गढ़पुरा में पुलिस ने छापामारी कर 50 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ एक महिला को किया गिरफ्तार

बेगूसराय, 12 दिसम्बर : शहर से लेकर गांव तक में होम डिलीवरी किए जा रहे देसी-विदेशी शराब पर रोक लगाने के लिए एक्शन मोड में आई पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। शनिवार की सुबह भी बेगूसराय जिले के गढ़पुरा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 50 कार्टून विदेशी शराब के साथ कारोबारी महिला स्वर्गीय राम शोभित सहनी के पत्नी रामरति देवी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई क्षेत्र के सुजानपुर में की है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि सुजानपुर गांव में बड़े पैमाने पर शराब कारोबार की सूचना मिली थी। सूचना के सत्यापन बाद छापेमारी किया गया तो मौके पर से इंपिरियल ब्लू और आरएस ब्रांड का 50 कार्टून शराब बरामद किया गया है। शराब कारोबारी महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ कर शराब माफिया के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। बता दें कि बिहार सरकार द्वारा शराबबंदी के लाख कवायद के बावजूद बेगूसराय के विभिन्न क्षेत्रों में रोज पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और अरुणाचल प्रदेश से विभिन्न ब्रांड के शराब लाए जा रहे हैं तथा बड़े शराब कारोबारी उसे गांव के व्यापारियों तक पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा यहां कावर झील एवं गंगा और गंडक के दियारा इलाके में बड़े पैमाने पर देसी शराब के साथ-साथ नकली विदेशी शराब भी बनाया जा रहा है। हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस कार्रवाई होती है।