अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर गिरिराज सिंह समेत इन मंत्रियों ने दी मजदूरों को शुभकामनाएं

डेस्क : कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉक डाउन जारी है और यही वजह है कि बहुत सारे मजदूर इधर-उधर फंसे हुए हैं अपने घर आने को तरस रहे हैं उनके पास कोई सहारा नहीं है की वह अपने घर आ सके। आज देशभर में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा है इस मौके पर सभी मंत्रियों ने मजदूरों को शुभकामनाएं देकर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी मजदूरों को शुभकामनाएं दी है उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मैं सभी श्रमिक बंधुओं को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं भारत की विकास यात्रा के सौभाग्य सभी श्रमिकों के परिश्रम संकल्प एवं समर्पण का मैं अभिनंदन करता हूं, साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए कहा है कि श्रम शक्ति का संरक्षण एवं श्रम कल्याण प्रधानमंत्री जी का संकल्प है, सत्यमेव जयते”!

गिरिराज सिंह ने भी ट्वीट करके श्रमिकों के लिए लिखा है, ‘कोरोना ने सभी प्रकार के मजदूरों श्रमिकों को लाचार बेबस कर दिया है वह घर लौट सकें इसके लिए सरकार चिंतित है और लगातार प्रयास कर रही है मैं आशा करता हूं कि आने वाला समय उनके लिए बेहतर हो मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं’। उधर अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर लिखा है, ‘इस साल कोरोना साल में एक अलग तरह का श्रमिक दिवस है देश के कई राज्यों में मजदूर घरों से दूर बिना काम और पैसे के परेशान है इस वजह से इस साल किसी भी शुभकामना या बधाई देने का अवसर तो नहीं है परंतु श्रमिक अपनों के पास घर सुरक्षित पहुंच पाए यह कामना तो हम कर ही सकते हैं’।

इस मौके पर मायावती ने भी ट्वीट कर लिखा है कि, ‘अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस जिसे मई दिवस के रूप में मजदूर हर वर्ष धूम से मनाते हैं परंतु वर्तमान कोरोना महामारी और लॉक डाउन के कारण उनकी रोजी-रोटी पर अभूतपूर्व गहरा संकट छाया हुआ है ऐसे में केंद्र और राज्यों की कल्याणकारी सरकार के रूप में भूमिका बहुत ही जरूरी है’।भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव 35 हजार के पार पहुंच चुका है अब तक 1147 लोगों की मौत भी हो चुकी है।