प्रवासी छात्रों के आने पर बरौनी जंक्शन पर पहुंच अधिकारियों ने लिया व्यवस्था का जायजा

डेस्क : रविवार को कोटा से खुलने बाली पहली ट्रेन बेगुसराय के बरौनी जंक्शन पर सोमवार के सुबह साढ़े पांच बजे सुबह पहुंची जिला प्रशासन बेगूसराय ने बरौनी रेलवे स्टेशन पर कोटा से आने वाली दो ट्रेनों के लिए बड़ी ही व्यवस्थित मुकम्मल एवं जांच की व्यवस्था कर रखी थी जिस कारण बेगूसराय सहित 10 जिलों के आए हुए छात्रों और उनके सामानों को गंतव्य तक पहुंचाने का एक कठिन काम संभव हो रहा है इस संबंध में जिलाधिकारी अरविंद वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि सब लोगों के सहयोग से कल से ही व्यापक तैयारी कर ली गई थी। और आज उसे व्यवस्थित रूप में उनके अपने-अपने जिलों में पहुंचाने का काम चल रहा है। बेगूसराय के छात्रों को उनके अपने प्रखंड में पहुंचाया जा रहा है।

जहां से उनके अभिभावक जांच प्रक्रिया और प्रोटोकॉल के बाद उन्हें प्राप्त कर सकते हैं और 14 दिनों तक होम कोरनटाइन में रखने का के निर्देश का पालन करना हैं। जिला प्रशासन की व्यवस्थित तैयारी एवं सतर्कता का सभी लोगों ने प्रशंसा की है क्योंकि बेगूसराय में करीब 10 जिलों से छात्र आए हुए हैं और उन्हें उनके जिलों तक पहुंचाना एक कठिन कार्य है। वहीं सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लगातार फोन के माध्यम से बेगुसराय की हर छोटी बड़ी गतिविधियों पर नजर बनाये हुए हैं ताकि किसी प्रकार का कोई दिक्कत ना होने पाये ।