मंझौल में पीट पीट कर वृद्ध की हत्या, एक अन्य घायल,क्राइम हुआ आउट ऑफ कंट्रोल

डेस्क : लॉक डाउन में मंझौल ओपी क्षेत्र में क्राइम ग्राफ हाई हो गया है। बीते रविवार की रात कमला गांव मे दो पक्षों के बीच गोतियारी मारपीट की घटना में एक की मौत तथा एक गंभीर रुप से जख्मी है। उक्त मारपीट की घटना मे स्व खरबुज तांती के 70 वर्षीय पुत्र सुखदेव तांती की मौत हो गई। स्व सुखदेव तांती के बेटे मंटुन तांती का पुत्र राजेश कुमार गंभीर रुप से जख्मी है। जिसका ईलाज मंझौल के ही एक नीजी क्लिनीक मे चल रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवाकर सोमवार सुबह स्वजनों को सौप दिया ।

पुलिस आरोपियों के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। मामला मंझौल पंचायत 1 के कमला गांव की घटना है, घटना का मुख्य कारण आपसी जमीनी विवाद बताया जा रहा है। कहा जा रहा हैआपसी खींचतान में तीन दिन से घटना का बीज बोया जा रहा था, जिसके फलस्वरूप रविवार रात हिंसक वारदात घटी लगभग दर्जन भर लोग के द्वारा मृतक के घर पर 9 बजे रात लाठी डंडे के साथ टूट परे एवं मारपीट की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें एक वृद्ध की मौत हो गयी, जबकि मृतक के ही 16 वर्षीय पोता गम्भीर रूप से घायल है।