बेगूसराय में बूढ़ी गंडक नदी खतरे के निशान से 42 CM ऊपर , दियारा में लगी फसलें हुई बर्बाद

बेगूसराय : बिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, जिसके बाद उत्तरी बिहार के दर्जन भर जिले पर बाढ़ का खतरा व्याप्त हो गया है। जिसके बाद बेगूसराय जिले और जिले के आस पास से गुजरने वाली नदियां अपने जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार हो रही मुसलाधार बारिश से उफनाई हुई है। जिले के मंझौल, बखरी, बेगूसराय और बलिया अनुमंडल क्षेत्र से गुजरने वाली सर्पीली बूढ़ी गंडक नदी लाल निशान को पार करते हुए 42 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। वहीं जिले के उत्तरी इलाके से सटकर समस्तीपुर जिले में बहने वाली करेह एवं बागमती का पानी भी बांध को पार करने को आतुर है। मालूम हो कि दोनों नदी की बाढ़ छौड़ाही, गढ़पुरा एवं बखरी इलाके में भारी तबाही मचाती है।

बूढ़ी गंडक उफनाई : बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल रोसड़ा से प्राप्त सूचना के अनुसार रेलवे पुल मीटर गेज पर नदी का जलस्तर सोमवार को खतरे के लाल निशान 42.63 मीटर से ऊपर 43.06 मीटर मापा गया। जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के कारण अगले दो दिन में जलस्तर और बढ़ने की संभावना व्यक्त की गई है। हालांकि अधिकारी द्वारा सभी तटबंध के सुरक्षित रहने की जानकारी दी गई। दूसरी तरफ खोदावंदपुर के नुरुल्लाहपुर, बेगमपुर, बाड़ा, मिर्जापुर, बरियारपुर, चेरिया बरियारपुर के बसही, बिक्रमपुर, कोरजाना, पवड़ा, मंझौल आदि जगहों पर दियारा क्षेत्र में लगी ज्यादातर फसलें डूबकर बर्बाद हो गई। छोटे पौधे से लेकर बड़े पेड़ भी नदी की पानी में डूब गए।