बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अफसर रहें सतर्क : जिलाधिकारी अरविंद

बेगूसराय । जिले में बाढ़ की स्थिति पर जिला प्रशासन लगातार अपना नजर बनाए हुए हैं ,तथा किसी भी आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए सतर्क है । ये बातें रविवार को जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिले में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करने के उपरांत मीडिया को कही। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित बाढ़ क्षेत्र में एसडीओ,बीडीओ,और सीओ को यह निर्देश दिया गया है कि वह अपने अपने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा हमेशा लेते रहें ।ताकि बाढ़ प्रभावित लोगों को आवश्यकतानुसार मदद जरुरत पर शीध्र पहुंचाया जा सके ।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों से जिलाधिकारी ने कहां कि उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है। जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है कि किसी भी प्रकार के जानमाल का कोई नुकसान ना हो। पिछले 10 दिनों से गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है, तथा वर्तमान में यह खतरे के निशान से 41.76 मीटर से 90 सेमी ऊपर बह रही है ।हालांकि जलस्तर में वृद्धि अभी स्थिर है, तथा अगले दो से 3 दिनों में जलस्तर में कमी होने की संभावना है ।डीएम ने बताया कि गंगा नदी से बाढ़ से प्रभावित तेघड़ा प्रखंड ,बछवाड़ा ,मटिहानी बरौनी ,शाम्हो ,बेगूसराय ,बलिया साहेबपुर कमाल प्रखंड है ,तथा इन प्रखंडों के दियारा क्षेत्र में भी पानी फैला हुआ है ।कहीं कहीं कुछ गांव में पानी के प्रवेश करने की भी संभावना है ।संभावित प्रस्थिति से भी निबटने के लिए पटना से एनडीआरएफ की टीम को भी यहाँ पर बुला ली गई है। उन्होंने जानकारी दिया कि बाढ़ प्रभावित विभिन्न प्रखंडों में कुल 80 निशुल्क नावों का परिचालन किया जा रहा है ।

आवश्यकता पड़ने पर और नावों का परिचालन कराया जाएगा। वर्तमान में मटिहानी मैं 29 बरौनी में पांच, बछवाड़ा में पांच ,बलिया में 10, तेघड़ा में 10 ,साहेबपुर कमाल में 12 तथा शाम्हो में 9 नामों को तैनात किया गया ।सभी नावों का परिचालन निशुल्क है ,तथा सूर्योदय के उपरांत एवं सूर्यास्त से पूर्व ही नाव का परिचालन को बंद किया जाना है । डीएम ने कहा कि सभी बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में मेडिकल की टीम को तैनात करा दी गई है ,तथा उन्हें गर्भवती महिलाओं ,धातृ महिलाओं एवं वृद्ध जनों का विशेष रूप से ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है। पीएचइडी विभाग द्वारा विभिन्न जगहों पर चापाकलो की मरम्मत एवं जिन गांव में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है
वहां पर ऊचे स्थानों पर चापाकल गरवाने का निर्देश दिया गया। डीएम ने बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि स्थिति सामान्य होने तक आप सभी अपने बच्चों पर हमेशा निगाह रखें ,तथा अनावश्यक रूप से घर से बाहर जाने से रोके । ताकि जान-माल के नुकसान से बचाया जा सके।

बाढ़ पीड़ित सभी लोग जरूरत पड़ने पर इन पदाधिकारियों के नंबर पर फोन कर कर सकते हैं बातचीत :–

  • जिलाधिकारी बेगूसराय – 9473 19 1412
  • प्रभारी आपदा शाखा बेगूसराय -700 4045 270
  • बेगूसराय सदर एसडीएम -9473 19 14 14
  • तेघरा एसडीएम बेगूसराय -9473 19 14 15
  • बलिया एसडीएम बेगूसराय -9473 191416

Leave a comment