बेगूसराय में लॉक डाउन के अनुपालन सड़कों पर उतरे अधिकारी,वेवजह निकलने बालों पर कसा जा रहा है नकेल

डेस्क : अब बेगूसराय वासियों में भी कोरोना का खौफ छाने लगा है। तकरीबन हजार कोरोना पोजिटिवों की पुस्टि के बाद कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बेगूसराय में गुरुवार से 16 दिनों का राज्यव्यापी लॉक डाउन प्रभावी हो गया है। लॉक डाउन के मद्देनजर जिला भर में प्रशासनिक स्तर से सख्ती बरती जा रही है। वेवजह निकलने बालों पर कारवाई की जा रही है। हालांकि जरूरी सेवाओं को खोलने की एवं परिचालन की अनुमति दी है।

लेकिन गैर जरूरी काम से निकलने बालों के ऊपर नकेल कसने के लिए बेगूसराय जिला प्रसासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया है। जिसको लेकर गुरुवार सुबह से ही बेगूसराय के जिला मुख्यालय, बलिया, गढ़पुरा, बरौनी सहित अन्य जगहों पर सीओ, बीडीओ एवं थानाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारी लॉक डाउन के पालन को लेकर सुबह से ही चौकस दिखाई पर रहे हैं। हर आने जाने व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। और वेबजह निकलने बालों को डांट डपट किया जा रहा है। ताकि लोगों के बीच जागरूकता आये । जिले के सभी अनुमंडल मुख्यालय, नगर निकाय और प्रखण्ड मुख्यालय के बाजार में वीरानगी छआई है। जहां पर कल जिलाव्यापी लॉक डाउन के दौरान हब गब और भीड़भाड़ देखी जा रही थी। वहां आज सन्नाटा छाया हुआ है। बेगूसराय में कोरोना के बढ़े हुए मामलों के कारण जिलावासियों में दहशत कायम है।