बेगूसराय में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कोरोना प्रोटोकॉल जांच के लिए सड़क पर उतरे अधिकारी, मचा हड़कंप

बेगूसराय। बेगूसराय में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले के मद्देनजर निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुपालन की प्रक्रिया तेज हो गई है। प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए जिला पदाधिकारी के निर्देश पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा जिले में परिचालित हो रहे सार्वजनिक बसों, तिपहिया वाहनों आदि का गहन जांच किया गया।

इस दौरान कोविड-19 के मद्देनजर यात्रियों द्वारा सामाजिक दूरी एवं मास्क के प्रयोग संबंधी आदेश के अनुपालन की जांच की गई तथा यात्रियों को कोविड प्रोटोकोल के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान आदेश का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना भी वसूला गया।

इधर, अचानक पूरे जिले में एक साथ सड़क पर उतर कर पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी द्वारा जांच शुरू किए जाने से हड़कंप मच गया तथा बगैर मास्क के चलने वाले तथा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले इधर-उधर भागते नजर आए। वहीं, कई जगहों पर ओवरलोडिंग कर चलने वाले बस चालकों में भी हड़कंप मचा रहा।