Train Cancelled : ओडिशा ट्रेन हादसा, असम से चलने वाली 5 ट्रेनें रद्द

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद असम से चलने वाली कुल पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिसमें कम से कम 288 लोग मारे गए और 900 से अधिक घायल हो गए थे। एक अधिकारी ने यहां शनिवार को यह जानकारी दी। एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने कहा कि ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए हादसे को देखते हुए पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

रद्द की गई ट्रेनें हैं – गुवाहाटी-एसएमवीटी बेंगलुरु, कामाख्या-एसएमवीटी बेंगलुरु, रंगापारा उत्तर-इरोड जंक्शन, डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस और कामाख्या-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कर्मभूमि एक्सप्रेस।

रद्द की गई ट्रेनें 3 से 7 जून के बीच असम में विभिन्न बिंदुओं से शुरू होने वाली हैं