बेगूसराय में कोरोना संक्रमण के 4 नये मामले के साथ मरीजों की संख्या 334

डेस्क : बेगूसराय में शुक्रवार को फिर से चार नये कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 334 हो गया है। जिलाधिकारी अरविंद वर्मा ने बताया कि आज जिले के 04 और व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने संबंधी रिपोर्ट प्राप्त हुए हैं। चार संक्रमित में से 01 बलिया तथा 03 बेगूसराय सदर प्रखंड के निवासी हैं। सभी नए प्रभावित व्यक्तियों को स्थानीय आइसोलेशन-कम-ट्रीटमेंट केंद्र में भर्ती कर ईलाज प्रारंभ किया गया है। एवं उनके ट्रैवल हिस्ट्री व कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करने तथा आवश्यकतानुसार कन्टेनमेंट जोन निर्धारित करने का निदेश दिया गया है।

वहीं जिले में अबतक ठीक होने बाले लोगों की संख्या 275 हो गयी है। अब मात्र 57 केस एक्टिव हैं , डीएम ने फिर से जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अपनाए जाने वाले शर्तों का अवश्य अनुपालन करें। उन्होंने लोगों से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का अनुपालन करने तथा कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर तत्काल स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी को सूचित करने की अपील की उन्होंने कहा है कि कोविड-19 जैसी आपदा में सभी लोगों को जिम्मेदाराना व्यवहार करना होगा तभी जिले में कोविड-19 संक्रमणा के प्रसार को रोकना संभव हो सकेगा।