NTPC बरौनी थर्मल यूनिट से जल्द ही शुरू होगा विद्युत उत्पादन : मुनीश जौहरी

बेगूसराय : विश्व के सर्वश्रेष्ठ विद्युत उत्पादन कंपनियों में एनटीपीसी एक है ,एन.टी.पी.सी ने बरौनी में अपनी नई यूनिट के उद्घाटन समारोह पर चीफ जनरल मुनीश जोहरी ने कहा कि बरौनी में बिजली का उत्पादन एक अलग ही स्तर पर होगा और इसमें अन्य बिजली की इकाईयो को जोड़ा जाएगा जिससे 24 घंटे बिजली का उत्पादन रहे और साथ साथ एक अलग तरह के सौन्दर्यकरण की स्थापना होगी जिससे अनेकों समुदायों का विकास हो सकेगा। उन्होंने यह बताया कि अगर यह यूनिट कामयाब होगी तो सिर्फ और सिर्फ लोगो के सहयोग से और कर्मचारियों की मेहनत और मशक्कत से।

उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बताया कि इस कार्य का निर्माण काफी समय से चल रहा था। इसके साथ साथ इसकी विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए यह कहा कि आने वाले समय मे यह बिहार के कई राज्यों के लिए वरदान साबित होगी। वैसे तो इसको 15 दिसंबर से 17 दिसंबर की तारीख के भीतर संभाल लिया गया पर इसपर काफी अर्से से लोग जुटे हुए थे।

इस यूनिट के समारोह में महा प्रभंधक एस के पांडे, प्रमोद बिहारी प्रसाद, उप महा प्रभंधक विनोद भोयर, मानव संसाधन दिनकर शर्मा, और साथ के कई अधिकारियों ने अपना अनुभव लोगो से साझा करा। इस समारोह में अनेकों अधिकारियों की मौजूदगी यह प्रमाण दे रही थी कि बिहार में अभी कई ऐसी जगह हैं जहां विकास होना अभी बाकी है ।