NSUI नेता ने लगाया बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण में धांधली का आरोप

बेगूसराय : एक तरफ जहां बिहार सरकार प्रदेश में विकास करने का दावा तो पेश करती है, लेकिन विकास कार्य में धांधली होने से किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य के सम्पन्न हुए कुछ ही दिनों पर सरकारी व्यवस्था की कलई खुल जाती है, ऐसा ही एक मामला बेगुसराय के सदर प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर गाँव के समीप से आया है, आपको बता दें कि लगभग दो साल पहले मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना मे नया टोला से किल्ली पहाड़पुर तक सड़क का निर्माण शुरू हुआ।

उक्त निर्माण कार्य 3 दिसंबर 2018 को सदर विधायक अमिता भूषण के द्वारा शिलान्यास से प्रारंभ हुआ। उक्त निर्माण में 30 लाख 56 हजार 263 रुपये की प्राक्कलित राशि से निर्माण कार्य पूरा हुआ ,स्थानीय जनता के मुताबिक कार्य में अनियमितता खूब हुई, नतीजन सड़क निर्माण पूर्ण होने के 6 महीने बाद ही टूटना शुरू हो गया। इस बाबत GD कॉलेज छात्र संघ के पूर्व प्रतिनिधि सह NSUI नेता अमन प्रियदर्शी ने बताया कि निर्माण क्वालिटी इतनी घटिया थी कि सड़क तुरंत ही टूटने लगा। संवेदक और विभाग कुम्भकर्ण की निंद्रा में लीन हैं।

न तो निर्माण के किसी ने सुध लेने की कोशिश किया है। 5 साल तक का मेन्टेन्स का कार्य भी संवेदक को ही है। संवेदक के द्वारा ऐसा नहीं करने से प्रतीत हो रहा है, विभागीय कार्यालय में गहरी पैठ बनाकर योजना की राशि बारा न्यारा करने का प्लानिंग हो चुका है। हम बिहार सरकार और स्थानीय सदर विधायिका से मांग करते हैं कि उक्त पथ के मरम्मती कार्य को अविलम्ब शुरू किया जाये।