Sim Card

अब 3 साल तक नहीं खरीद पाएंगे नया SIM Card, जानें- सरकार ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि देश में लगातार साइबर अपराध बढ़ रहे हैं. रोजाना लोगों के साथ धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे है. हालांकि, भारत सरकार के द्वारा साइबर अपराध को रोकने के लिए एक से बढ़कर एक नियम को लागू किया जा रहा है.

इसी कड़ी में साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए दूरसंचार विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, दूरसंचार विभाग ने फर्जी सिम कार्ड और धोखाधड़ी वाले संदेशों को रोकने के लिए ब्लैकलिस्टिंग प्रोसेस शुरू कर दी है. तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है…..

दूरसंचार विभाग के नए नियमों के मुताबिक, फर्जी नाम और डॉक्यूमेंट से लिए गए सिम कार्ड अब अपराध मानें जाएंगे. ऐसे सिम कार्ड को दूरसंचार विभाग हाथों-हाथ बंद कर देगा. साइबर अपराधों को रोकने और आम लोगों के डिजिटल अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए भारत सरकार ने ये बड़ा कदम उठाया है.

बता दे की नए नियमों के तहत फर्जीवाड़े में शामिल लोगों के 3 साल तक उनके सिम कार्ड लेने पर रोक लगा दी जाएगी. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो भारत सरकार ने इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. दोषी लोगों को दूरसंचार विभाग की ओर से पहले नोटिस दिया जाएगा. इसके बाद उन्हें 7 दिनों का समय दिया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now