‘अब देश में कोरोना वायरस को जड़ से सामप्त करने के लिए हर राज्य में सेना का नेतृत्व’

डेस्क : सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका आई है जिसमें लिखा हुआ है की अगर कोरोना वायरस को ख़तम करना है तो देश में सेना की तैनाती करानी होगी। याचिका में स्पष्ट रूप से अनुरोध करा गया है की अगर वायरस के संक्रमण को रोकना है तो पूरे देशभर में सही ढंग से लोकडाउन करना होगा जिसमें सेना की मदद लगेगी। याचिका पत्र में लिखा है की कई जगहों पर लोकडाउन के दौरान लोग डॉक्टर्स और पुलिस पर पथराव कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में जो याचिका दर्ज करी गई है उसमें ज़िक्र करा है की कई जगहों पर भीड़ काबू में नहीं आ रही है जिससे लोकडाउन में खलल पैदा हो रही है।

याचिकाकर्ता का नाम है शेनॉय जिन्होंने अपनी याचिका में साफ़ कहा है की ‘‘कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन को सही तरीके से लागू करना बहुत जरूरी है। ऐसे में हर राज्य में सेना की तैनाती करना बहुत जरूरी है। लिहाजा, देश के नागरिकों के फायदे के लिए जल्द से जल्द सैन्य बलों की तैनाती होनी चाहिए।’’ इससे यह साफ़ पता चल रहा है की लोकडाउन का पालन करने में परेशानी आ रही है। लिहाजा अब देश के नागरिको के हित के लिए जल्द से जल्द सेना जुटानी होगी। इस याचना पत्र में यह भी बताया गया है की जो लोग क्वारंटीन में है या जो अस्पताल में इलाज करवा रहे है, वह वहाँ से भाग रहे हैं जिनसे उनके मोहल्ले में यह बिमारी फ़ैल रही है।

Glocal-Hospital-Ads-Begusarai