बेगूसराय में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर डंडारी और वीरपुर प्रखण्ड में गुरुवार से शुरू होगा नामांकन

न्यूज डेस्क : जिले में आगामी होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हलचले तेज हो चुकी है। आयोग के दिशा निर्देश को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में लगे हुए है, इसी कड़ी में जिले में होने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि पंचायत आम निर्वाचन 2021 के तीसरे चरण में जिला अंतर्गत बेगूसराय अनुमंडल के वीरपुर प्रखंड तथा बलिया अनुमंडल के डंडारी प्रखंड में नाम निर्देशन प्रारंभ की तिथि दिनांक 16 सितंबर जबकि नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 22 सितंबर निर्धारित है।

नाम निर्देशन संबंधी कार्य बीडीओ वीरपुर एवं डंडारी के कार्यालय कक्ष तथा बेगूसराय अनुमंडल एवं बलिया अनुमंडल के अंतर्गत जिला परिषद के सदस्य के लिए नाम निर्देशन का कार्य क्रमशः बेगूसराय एसडीओ एवं बलिया एसडीओ के कार्यालय कक्ष में किया जाना है। नामांकन पत्र दाखिल करने का समय 11 बजे पूर्वा से 4 बजे अप. तक निर्धारित है। नामांकन समाप्ति के उपरांत 25 सितंबर तक उसकी समीक्षा की जाएगी तथा अभ्यर्थिता वापसी की तिथि 27 सितंबर निर्धारित की गई है। दोनों प्रखड़ों के लिए 08 अक्टूबर को मतगणना होगी जबकि मतगणना का कार्य 10 एवं 11 अक्टूबर को किया जाएगा।

आगे उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करते समय अभ्यर्थियों के समर्थकों एवं अन्य कार्यकर्ताओं अथवा वाहनों के कारण नामांकन स्थल परिसर में काफी भीड़ होने की संभावना रहती है। इस दौरान विधि-व्यवस्था के सुचारू रूप से संधारण तथा आदर्श आचार संहिता के निर्धारित शर्तों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित कार्यालयों एवं उनके परिसरों में पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहकर 16-27 सितंबर, के दौरान नाम निर्देशन, स्क्रूटनी एवं नाम वापसी की तिथि तक संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान विधि व्यवस्था/आदर्श आचार संहिता का दृढ़ता से अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया है।

बरहाल, हो की वीरपुर प्रखंड अंतर्गत मुखिया पद के 08, सरपंच पद के 08. पंच पद के 113, ग्राम पंचायत सदस्य के 113, पंचायत समिति के 11 तथा जिला परिषद के 01 पदों का निर्वाचन होना है। प्रखंड अंतर्गत कुल 119 मतदान केंद्र (मूल-113 एवं सहायक-06) बनाए गए हैं तथा मतदाताओं की कुल संख्या 68,504 है। इसी प्रकार डंडारी प्रखंड अंतर्गत मुखिया पद के 08, सरपंच पद के 08. पंच पद के 93, ग्राम पंचायत सदस्य के 93, पंचायत समिति सदस्य के 09 तथा जिला परिषद के 01 पदों का निर्वाचन होना है। प्रखंड अंतर्गत कुल 99 मतदान केंद्र (मूल-93 एवं सहायक-06) बनाए गए हैं। तथा मतदाताओं की कुल संख्या 55,337 है।