आनंद विहार रेल टर्मिनल से आज से नहीं चलेगी कोई ट्रेन, ये है बड़ी वजह

डेस्क: कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते हुए मामलों के कारण दिल्ली में भी आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलने वाली सभी ट्रेनों को मंगलवार से बंद कर दी जाएंगे। आनंद विहार स्टेशन के अधीक्षक ओम कुमार ने बताया कि अब यह ट्रेनें पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेगी। दिल्ली में अब तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए आइसोलेशन बेड बढ़ाने की व्यवस्था कर दी गई है। आनंद विहार रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर आइसोलेशन कोच लगाए जाएंगे, साथ ही इन कोचों में कोरोना संक्रमित को आइसोलेशन में में रखा जाएगा। लॉकडाउन में ढील मिलते ही दिल्ली सरकार ने 1 जून से आनंद विहार से 5 ट्रेनों का संचालन शुरू किया था।

यह ट्रेन रक्सौल मुजफ्फरपुर,गाजीपुर सिटी के लिए चल रही थी। इन ट्रेनों के नाम सप्तक्रांति एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस है, जो कि 1 जून से प्रतिदिन आनंद विहार से खुलती थी और दो ट्रेनें वापस आती थी। आपको बता दें कि देश में सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित अगर कोई शहर है तो वह है मुंबई दिल्ली और गुजरात इन शहरों में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि वहां की सरकार कुछ कड़े कदम उठाने की सोच रही है। उत्तर रेलवे के केंद्रीय अस्पताल में भी अब कोरोना की जांच होगी।

आपको बता दें कि यह देश का पहला रेलवे अस्पताल है जिसमें यह सुविधा शुरू की गई है। 1 दिन में इस अस्पताल में 300 सैंपल की जांच होगी जिससे कि कोरोना वायरस में लड़ाई लड़ने में काफी हद तक मदद मिलेगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि केंद्रीय अस्पताल में स्थित दो लैब में एक साथ 16 सैंपल की जांच हो सकती है दो पाली में कुल 300 सैंपल की जांच हो सकेगी और 2 घंटे में इसकी रिपोर्ट भी मिल जाएगी।