नितीश कुमार : अगर हमें अगली बार सेवा करने का मौका मिला तो…

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव मैं एनडीए का चेहरा अलग नजर आ रहा है। देखा जाए तो लोजपा अलग हो चुकी है 2 नए साथी हम और वीआईपी बन गए हैं। इन सब पार्टियों की बात करें तो बंटवारा भी हो चुका है। सब के खेमों में सीटें आ चुकी हैं। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी हो चुकी है, वहीं जनता दल यूनाइटेड ने भारतीय जनता पार्टी से आगे बढ़ते हुए अपने कोटे से सभी 115 उम्मीदवारों के नाम की सूची भी निकाल दी है।

जनता दल युनाइटेड की तरफ से 115 प्रत्याशियों की सूची निकालने के बाद पार्टी एवं अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों के नाम एक पत्र जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि अपने 15 साल के शासनकाल में जितना भी काम हुआ है वह आप लोगों से साझा कर रहा हूं। किस क्षेत्र में क्या विकास हुआ यह सारी चीजें उन्होंने अपने पत्र में लिखकर बताई और जनता के आगे पेश करी।

उन्होंने अपने पत्र में जिक्र करा की सड़क स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा के सभी क्षेत्रों में विकास किया गया है यदि हमें दोबारा मौका मिलता रहा तो हम अवश्य बिहार को बेहतर बनाने का कार्य करेंगे। इसमें युवा शक्ति का हुनरमंद सहयोग चाहिए महिलाओं की साक्षरता एवं स्वावलंबी बनने की चाह साथ ही हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने से लेकर स्वच्छ समृद्ध गांव को शहर बनाने के अनेकों प्रयास हम करेंगे।