सड़क दुर्घटना का शिकार हुए लोगों को राहत की खबर, अब होगा कैशलेस इलाज, सरकार ला रही यह योजना

डेस्क : सड़क दुर्घटना का शिकार हुए लोगों का अब कैशलेस इलाज होगा। सरकार इन लोगों के लिए एक योजना लेकर आई है। दरअसल, भारत में हर साल लगभग 1.5 लाख लोग शिकार हो जाते हैं। परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार भारत में हर रोज करीब 1200 लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं इनमें से हर रोज 400 लोगों की मौत हो जाती है जबकि बाकी लोग घायल या अपंग हो जाते हैं इसी बीच केंद्र सरकार भी योजना लाने वाली है इस योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों का कैशलेस इलाज होगा। इस तरह के लोगों के इलाज का पेमेंट करने के लिए गवर्नमेंट मोटर व्हीकल एक्सीडेंट फंड का गठन भी करेगी।

क्या है प्रक्रिया परिवहन मंत्रालय द्वारा दिए गए प्रस्ताव में दुर्घटना में घायल हुए लोगो के इलाज के भुगतान के लिए 2.5 लाख रुपए तक की सीमा तय की गई है। इस योजना को PM-JAY (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) के अंतर्गत लागू किया जाएगा। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) मजबूत आईटी ढांचे का इस्तेमाल होगा। मंत्रालय ने NHA को इस बाबत के नोडल एजेंसी भी नामित किया है। यही एजेंसी दुर्घटना में घायल हुए लोगों का इलाज का भुगतान करने की प्रक्रिया संभालेगी।

क्या होगी खास बात इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसका लाभ है भारतीय या विदेशी राष्ट्रीयता दोनों पात्रता वाले लोग ले सकेंगे। केंद्र सरकार ने सभी मुख्य सचिव से कहा है कि वे लोग 10 जुलाई तक प्रस्तावित योजना पर अपनी प्रतिक्रिया दें।इस संबंध में परिवहन मंत्रालय ने सभी राज्यों को एक पत्र भी लिखा है इसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार सड़क दुर्घटना के पीड़ितों के लिए कैशलेस उपचार की एक योजना बना रही है।

इसमें पीड़ित लोगों का कैशलेस उपचार करने हेतु एक फंड बनाने का प्रावधान हो सकता है साथ ही इस पत्र में यह भी कहा गया है की PM-JAY को कार्यान्वित करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण को नोडल एजेंसी बनाया गया है इसके तहत देश भर में 21,000 अस्पतालों को सड़क दुर्घटना पीड़ित इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। आपको बता दें कि PM-JAY देश भर में 36 में से 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू होने जा रहा है, इस योजना के तहत 13 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार के इस फैसले से बहुत सारे लोगों को राहत मिलने वाला है।