जिले में बटने लगा है नया राशन कार्ड, नहीं चलेगी अब किसी भी डीलर की मनमानी

डेस्क : अब जिले भर के सभी अनुमंडलों में लॉक डाउन के दौरान घर लौटे प्रवासियों को राशन कार्ड बांटा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के गरीब कल्याण योजना के तहत अब इस साल के नवम्बर महीने तो गरीब कल्याण योजना के तहत राशन दिया जाएगा । वहीं जिनके नाम से कार्ड नहीं बन पाया है। वो भी अब राशन कार्ड बनवा सकते हैं। एसडीओ मंझौल ने बैठक में अनुश्रवण समिति के सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि अनुमंडल में कुल 5200 नये राशन कार्ड बने हैं। जिसमें से 2100 राशन कार्ड बांटा जा चुका है।

1200 पंचायत स्तर पर बाँटने का निर्देश दिया गया है,2200 जीविका के माध्यम से प्राप्त कार्ड बनाया गया है। जिसको जल्द ही बांटा जाएगा । कोरोना काल मे घर लौटे प्रवासियों के बीच आत्मनिर्भर भारत के तहत 4206 लोगो की सूची तैयार की गई, जिसमें से सिर्फ 206 लोग ही ऐसे थे जिनके पास कार्ड नहीं था, उनका कार्ड बनेगा । अन्य सभी लोगों के पास कार्ड है। सरकार की योजना के तहत सभी प्रवासियों को को मई जुन का राशन दिया गया ।

इस पर समिति के सदस्य जदयू नेता पंकज सिंह ने अनुमंडलाधिकारी से प्रश्न पूछा कि क्या सभी लोगों को राशन मिल गया था तो एसडीओ ने बताया कि प्रखंड स्तर पर एक डीलर की को सभी को राशन देने की जिम्मेदारी दी गयी थी, पांच किलो अनाज व एक किलो दाल सभी को दिया गया। सांसद प्रतिनिधि मनोज भारती ने अनुमंडलाधिकारी से पूछा कि एसडीओ मंझौल के द्वारा रदद् किये गए 426 कार्ड के अलावा कोई अन्य आदेश भी जारी किए गए कि किसी भी राशन कार्ड के लाभुक सदस्य के नौकरी होने ,शादी होने या निधन होने के बाद राशन कार्ड पर राशन नहीं दिया जाएगा तो इस पर अनुमंडलाधिकारी ने कहा कि रदद् किये गए कार्ड के अलावा किसी भी अन्य राशन कार्ड पर कोई भी रोक नहीं लगाया गया है। पीएच एच या अंत्योदय किसी भी कार्ड पर रोक नहीं लगाई गई है। डीलर संघ के अध्यक्ष श्री राय ने भी इस पर कहा कि इसप्रकार से कोई भी डीलर की शिकायत आती है तो सम्भवतः वह सही से डीलिंग नहीं कर पा रहे हैं। सभी के लिए नियम कानून एक समान हैं।