552.29 करोड़ की लागत से बनेगा बछवाड़ा से हाजीपुर तक नया NH 122B, भूमि अधिग्रहण व प्रारूप प्रस्ताव को मिली हरी झंडी

डेस्क : अब बेगूसराय जिले के सर्वांगीण विकास के लिए नये हाइवे के रूप में रनवे तैयार हो गया है। जिले के बछवाड़ा से वैशाली के हाजीपुर होते हुए बिहार की राजधानी पटना को जोड़ने वाली 72.95 किलोमीटर लंबी एनएच 122 B को लेकर अब लगभग तमाम रास्ते साफ हो गए हैं। जिसको लेकर भूमि अधिग्रहण और प्रारूप प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है। बताते चलें कि सोमवार को आयोजित बैठक में बेगूसराय के DM अरविंद कुमार की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से इसकी स्वीकृति दे दी गई। इस नए NH का परियोजना व्यय 552.29 करोड़ है। जिसमें सिविल कार्य के लिए 330.54 करोड़ खर्च होगें। जबकि 158.06 करोड़ भूमि अधिग्रहण में खर्च किया जाएगा।

जल्द ही लोग पटना तक की सफर आसानी से करेंगे तय हालांकि कोरोना काल में तो इस बात की गारंटी नहीं है कि कबतक काम सम्पन्न होगा लेकिन अगर सबकुछ ठीकठाक रहा और समय पर होता रहा तो जल्द ही लोग को इस दो लेन की सड़क से पटना तक सफर आसानी और बहुत की कम समय में पूरा कर सकेगें। बताया गया कि इसके लिए भूमि अधिग्रहण का अधिकांश काम भी पूरा कर लिया गया है। पूरे एनएच निर्माण में कुल 102.17 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता होगी। इसमें से 73.10 हेक्टेयर यानि 71.54 प्रतिशत भूमि उपलब्ध है। बाकी कि 29.07 हेक्टेयर यानि 28.46 प्रतिशत भूमि एक्वायर करना बाकी है।

ज्ञात हो कि इस 72.95 किलोमीटर लंबे एनएच के कुल बजट में 330.54 करोड़ सिविल वर्क में खर्च होगा, जबकि 158.06 करोड़ राशि भूमि अधिग्रहण में खर्च होगा। बाकी की राशि की अन्य मद में खर्च किया जाएगा। नए एनएच 122बी बेगूसराय में भूमि अधिग्रहण से शुरू होगा। जिसका अंतिम छोर एनएच-19 जदूआ हाजीपुर होगा। इस दौरान यह एनएच, एनएच-19 और एनएच 103, नया एनएच 322 को भी टच करेगा। सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने कहा कि यह नये NH बेगूसराय के विकास में नया इबारत लिखेगा, जो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सक्रियता के कारण जीलेवासियों को फलाफल प्राप्ति होने बाला है। बेगूसराय के विकास के लिए स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह प्रतिबद्ध हैं, इस नये NH के निर्माण से बेगूसराय के विकास में नया अध्याय जुड़ेगा।