डिलीवरी बॉय था मुसलमान, शख्स ने सामान लेने से किया इंकार, फिर पुलिस ने ऐसा काम कर दिया

डेस्क : कोरोना वायरस के चक्कर में पूरी दुनिया घर में ही बंद है। इस कारण कई लोग राशन पानी और अन्य चीजें घर बैठे ही मंगवा रहे हैं। डिलीवरी बॉय अपनी जान जोखिम में डाल रहे है ताकि वह हुमारे पास जरूरत का सामान पहुंचा सकें। ऐसे में एक मामला यह सामने आया है की एक शख्स की तब गिरफ्तारी हो गई जब एक मुस्लिम डिलीवरी बॉय किराने का सामान देने पहुंचा था।

आपको बता दें की डिलीवरी बॉय का नाम 32 वर्षीय उस्मान है, जब वह सारा सामान लेकर यानी की आर्डर करा हुआ सामान लेकर गजानंद चतुर्वेदी के घर पहुंचा तो चतुर्वेदी ने सामान लेने से मना कर दिया। उनको जैसे ही यह पता लगा की डिलीवरी बॉय मुसलमान है तो वह भड़क उठे और उनकी पत्नी भी वहाँ पर आ गई और इस ही दौरान उस्मान ने फ़ोन निकालकर वीडियो बना ली। अब इस मामले में चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया गया और आई पी सी धारा 295 ऐ दर्ज कर दी गई। पर चतुर्वेदी के 15000 भरने पर उनको जमानत भी मिल गई। यह घटना महाराष्ट्र के थाने की है।

इस समय पर लोकडाउन जारी है और यह हिदायत दी जा रही है की लोग अपने घरो से बाहर ना ही जाए जिससे उनकी जान को ख़तरा कम से कम हो। देश भर में अब यह आंकड़ा 21000 के ऊपर जा चुका है, इससे 681 लोगो की जान जा चुकी है।