Munger Pul : मुंगेर पुल पर 2 दिनों तक बंद रहेगी वाहनों की आवाजाही, यहां पढ़ें- पूरी खबर..

2 Min Read

Munger Ganga Bridge : यदि आप भी हाल ही में “श्री कृष्णा सेतु” के रास्ते मुंगेर या फिर भागलपुर जाने का प्लान बना रहे है, तो यह खबर आपके बड़े काम की है. दरअसल, बेगूसराय और मुंगेर के बीच गंगा नदी पर बने रेल-सह-सड़क पुल पर दो दिनों तक गाड़ियों का आवागमन ठप रहेगा. इसीलिए यात्रा करने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि “श्री कृष्णा सेतु” पर आवाजाही कब तक बंद रहेगी…

जानकारी देते हुए बेगूसराय जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने बताया कि NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने यह सूचना दी की मुंगेर रेल-सह-सड़क पुल का 30 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक निरीक्षण और लोड टेस्टिंग किया जाएगा. इसके मद्देनजर सड़क मार्ग पर परिचालन ब्लॉक किया गया है…

जानकारी के मुताबिक, 30 जनवरी की सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 तक और 31 जनवरी के सुबह 8:00 से लेकर दोपहर के 1:00 बजे तक पुल के सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. इस दौरान स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर और भारत वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR-SERC) चेन्नई के साइंटिस्ट मुंगेर रेल-सह-सड़क पुल का इंस्ट्रूमेंटेशन और टेस्टिंग करेंगे. ऐसे में अगर आप भी बेगूसराय या फिर खगड़िया से मुंगेर और भागलपुर जाने वाले हैं तो आप वैकल्पिक मार्ग विक्रमशिला सेतु या फिर राजेंद्र सेतु का उपयोग करें…

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version