बेगूसराय के 6 हॉटस्पॉट इलाकों में मोटरसाइकिल से होगी गस्ती तेज, स्पेशल टीम की हुई तैनाती

बेगूसराय :इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बेगूसराय के कोरोना पॉजिटिवों के गाँव से आ रही है। जहाँ लोकडॉवन में अब प्रसासनिक स्तर पर घोर सख्ती बरते जाने के लिये सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। बताते चलें कि आने बाले विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को महामारी घोषित किया जा चुका है कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से आमलोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुरे देश में 14 अप्रैल तक के लिए लोकडॉवन किया गया है । आपको बता दें कि 07 अप्रैल को तेघड़ा अनुमंडल अंतर्गत बछवाड़ा एवं मंसूरचक प्रखंड में कोरोना से संदिग्ध व्यक्यिों के जॉचोपरांत दो व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से आसपास के क्षेत्रों के आमलोगों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए आस-पास के क्षेत्रों में फैलने से रोकने और बचाव हेतू संक्रमित क्षेत्र को सील किया गया है।

नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय, पटना ने 08 अप्रैल को जिला प्रशासन बेगूसराय को पत्र जारी करते हुए निर्देश दिया तथा कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के फैलाव से बचाव हेतु उक्त गाँव / मुहल्ला का घेराबंदी करते हुए क्वारंटाईन किया गया है। उक्त निर्देश और कारण से बछवाड़ा, मंसूरचक एवं तेघड़ा प्रखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित टोला के अन्तर्गत पड़ने वाले चिन्हित टोला/संवेदनशील स्थानों को सील करते हुये उक्त स्थानों पर दंडाधिकारी के अधीन पुलिस पदाधिकारी एवं बल तथा मोटरसाईकिल गश्ती की गयी है, जिसके बाद इमामगंज, आलमचक, मकरंद, दरगाह, गणपतौल, मुरगियाचक,दीन दयाल रोड बरौनी के इन स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती कर दी गयी है।