तीन दिवसीय गौशाला मेला का विधायक और एसडीओ ने किया उद्घाटन

बेगुसराय/बखरी: सोमवार को बखरी स्थित गौशाला मेला का उद्घाटन विधायक उपेंद्र पासवान, एसडीओ सह आइएएस अनिल कुमार ने फीता काट कर किये.1944 से आयोजित हो रहे इस मेले में प्रथम दिन ही लोगों की काफी भीड़ उमड़ी.मेला की प्रसिद्धि के कारण काफी संख्या में दूर-दराज के लोग इसे देखने आए।

मेला में जहां बच्चों ने मिठाई व खिलौना तथा अन्य मनोरंजन से जु्ड़ी वस्तुओं की खरीदारी की.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री पासवान ने कहा कि गौशाला को स्थापित करने व मेला लगाने का श्रेय मुख्य रूप से शहर के जनता, व्यवसायियों एवं बखरी के गणमान्य नागरिकों को जाता है।

वर्षो पूर्व शुरूआती दौर में मेला एक दिन का लगता था।जिसको बाद में तीन दिनों का एवं आप लोगों का सहयोग मिला तो कलांतर में सात व आठ दिनों का किया जायेगा।

वही एसडीओ सह पदेन अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि गौशाला को लेकर जो जरुरी चीजें हैं उसे हर संभव प्रयास किया जायेगा. कार्यक्रम में मौजुद लोगों के मौजुदगी में मेला समितियों के सदस्यों ने गौशाला के नाम पर दिये जमीनदाता को सम्मानित किया गया।

पुर्व मुखिया मनोहर केशरी के संचालन में समिति के सदस्यों ने माला व चादर ओढ़ाकर अतिथियों का सम्मानित किया गया।

विधायक उपेन्द्र पासवान,अनुमंडल पदाधिकारी सह पदेन अध्यक्ष अनील कुमार,गौशाला के सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा,मेला संयोजक लल्लू पटेल,स्वागत अध्यक्ष मनोरंजन वर्मा,स्वागत सचिव दिलीप केशरी,कोषाध्यक्ष मनोज चौधरी,अमरनाथ साह,केदार केशरी,मुख्य पार्षद गीता कुशवाहा,पूर्व मुख्य पार्षद सरीता साह,अजय वर्मा,नंदलाल खेतान,अशोक राय,रामचंद्र केशरी,रामदयाल केशरी,अभिमन्यु केशरी,लक्ष्मी साह,रामशरण राय,गौरव कुमार आदि मौजूद थे।